रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 भारत में लॉन्च: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Image Source: Royal Enfield)
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारतीय बाजार में क्लासिक 650 ट्विन को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि सबसे महंगे ब्लैक क्रोम वेरिएंट की कीमत 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह बाइक क्लासिक 350 की रेट्रो डिजाइन को 650cc सेगमेंट में लेकर आई है। कंपनी की यह छठी 650cc बाइक है, जो इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल GT 650, सुपर मीटियोर 650, शॉटगन 650 और बियर 650 के साथ इस सेगमेंट में शामिल हो गई है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और डिटेल्स।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन का लुक काफी हद तक क्लासिक 350 से मिलता-जुलता है। इसमें गोल हेडलाइट, पोजीशन लाइट्स और क्लासिक टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। बाइक में Teardrop शेप का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके अलावा, यह बड़ा एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है, जिसमें ट्रिपर मीटर भी होगा। बाइक की लुक को और निखारने के लिए वायर-स्पोक व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें फ्रंट 19-इंच और रियर 18-इंच का पहिया दिया गया है।
Royal Enfield Classic 650 फ्रेम और सस्पेंशन
यह बाइक शॉटगन 650 वाले फ्रेम, सब-फ्रेम और स्विंगआर्म पर आधारित है। आगे की तरफ 43mm के टेलिस्कोपिक शोआ फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS मिलता है, जिससे यह बेहतर सेफ्टी से लैस है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन में 647cc का एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,250rpm पर 46.4hp की पावर और 5,650rpm पर 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आता है।
किससे होगा मुकाबला?
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन का सीधा मुकाबला BSA गोल्डस्टार 650 और अन्य 650cc सेगमेंट की बाइक्स से होगा। यह बाइक अपने रेट्रो लुक और दमदार इंजन की वजह से क्लासिक बाइक लवर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।