अब तक वित्तीय वर्ष में बिकीं 9 लाख से ज्यादा गाड़ियां
अगर पूरे वित्तीय वर्ष की बात करें तो अब तक कंपनी ने 9,08,879 यूनिट्स बेची हैं, जो पिछले साल की 8,37,181 यूनिट्स से 9 प्रतिशत ज्यादा है। घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,14,707 यूनिट्स बिकीं, जबकि निर्यात में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह संख्या 94,172 यूनिट्स तक पहुंच गई। ये भी पढ़ें- महिंद्रा का इंजन गरजा, हुंडई का मीटर डाउन; इन कारणों से Mahindra बनी भारत की नई नंबर 2 कार कंपनी 350cc, 450cc और 650cc की बाइक्स से बढ़ रही लोकप्रियता
रॉयल एनफील्ड की 350cc, 450cc और 650cc रेंज की बाइक्स को दुनियाभर में शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। खासकर, नई Guerrilla 450 के दो नए कलर्स Peix Bronze (Dash वेरिएंट) और Smoke Silver ने ग्राहकों को आकर्षित किया है।
इलेक्ट्रिक बाइक Flying Flea का हुआ लोकल डेब्यू
कंपनी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ‘Flying Flea’ को पेश किया, जो कुछ महीनों पहले EICMA शो में ग्लोबल डेब्यू कर चुकी थी। यह C6 नामक रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर बेस्ड है, जिसका डिजाइन 1940 के दशक की Flying Flea से इंस्पायर्ड है। यह छोटी, फुर्तीली और स्टाइलिश EV है, जिसमें पुरानी बाइक की झलक के साथ नए जमाने की टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। ये भी पढ़ें- गर्मियों से पहले अपनी कार में करवा लें ये 5 काम, सफर रहेगा मजेदार और सुरक्षित! Shotgun 650 का लिमिटेड एडिशन लॉन्च
रॉयल एनफील्ड ने ICON Motorsports के साथ मिलकर Shotgun 650 का लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया। इसमें तीन-कलर ऑप्शंस वाली रेस-इंस्पायर्ड लिवरी, गोल्ड कट रिम्स, ब्लू शॉक स्प्रिंग्स, रेड सीट और बार-एंड मिरर्स दिए गए हैं, जो इसे एक यूनिक लुक देते हैं।