scriptTata Harrier EV Launch Date: 500 KM की रेंज और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के भारत में इस दिन होगी लॉन्च | tata harrier ev launch date in india has been announced | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Tata Harrier EV Launch Date: 500 KM की रेंज और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के भारत में इस दिन होगी लॉन्च

Tata Harrier EV भारत में 3 जून को लॉन्च होने जा रही है। यह इलेक्ट्रिक SUV 500km की रेंज, ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आएगी। अन्य डिटेल के लिए पढ़ें पूरी खबर।

भारतMay 19, 2025 / 05:52 pm

Rahul Yadav

tata harrier electric launch date in india, tata harrier ev launch date in india, tata harrier ev range, tata harrier ev mileage,

Tata Harrier EV Launch Date In India

Tata Harrier EV Launch Date In India: Tata Harrier EV का पहला प्रोडक्शन वर्जन चार महीने पहले Bharat Mobility Global Expo में दिखाया गया था। अब इस इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च डेट सामने आ गई है। Tata Harrier EV की तैयारी काफी समय से चल रही है, इसका पहला कॉन्सेप्ट प्रोटोटाइप Auto Expo 2020 में दिखाया गया था।
तब से लेकर अब तक इस इलेक्ट्रिक मिड-साइज SUV के टेस्ट म्यूल्स कई बार नजर आ चुके हैं। कंपनी ने हाल ही में इसका डिजाइन पेटेंट भी फाइल किया है, जिससे पता चलता है कि Harrier EV के एक्सटीरियर में कुछ अपडेट हुए हैं। अब यह साफ हो गया है कि Tata Harrier EV 3 जून को लॉन्च (Tata Harrier EV June Launch) होगी। आइए जानते हैं इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में।

Tata Harrier EV का डिजाइन?

Harrier EV में पूरी तरह से नया क्लोज्ड फ्रंट फेशिया मिलेगा जिसमें चार हॉरिजॉन्टल क्रिसेस (लाइनें) दिखेंगी। फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है जिसमें वर्टिकल स्लैट्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा नए एलॉय व्हील्स Harrier Stealth Edition जैसे दिखेंगे। रूम रेल्स भी पहले से मोटे और मजबूत नजर आते हैं। इसका डिजाइन काफी हद तक डीजल मॉडल जैसा ही रहेगा। कार पर Harrier.ev की खास ब्रांडिंग भी नजर आएगी।

Tata Harrier EV Features: कैसे होंगे फीचर्स?

इंटरनेट पर सामने आई पिछली स्पाई शॉट्स के हिसाब से Harrier EV के अंदर (Tata Harrier EV Interior) का डिजाइन डीजल मॉडल जैसा ही होगा। Stealth Edition में ऑल-ब्लैक थीम होगी जबकि स्टैंडर्ड वर्जन में ड्यूल-टोन डैशबोर्ड मिलेगा। इसमें 12.3 इंच का Harman इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा।
इसमें ड्यूल-टोन डैशबोर्ड देखने को मिलेगा। साथ ही ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टच-सेंसिटिव बटन और टॉगल स्विच होंगे। Terrain मोड सिलेक्टर डायल, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जिसमें जगमगाता Tata लोगो भी मौजूद होगा। इसमें भी पैनोरमिक सनरूफ और JBL साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलेगा। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में Vehicle-to-Load (V2L) और Vehicle-to-Vehicle (V2V) टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ेंHyundai i20 2025: हुंडई ने भारत में लॉन्च किया i20 का नया Magna Executive वेरिएंट, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Harrier EV Specifications: कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन?

Tata ने अभी Harrier EV के स्पेसिफिकेशन जानकारी नहीं दी है लेकिन यह नई Gen 2 Acti.ev प्लेटफॉर्म पर बनेगी। यह Tata की पहली AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें ड्यूल-मोटर सेटअप होने की संभावना है। यह कार लगभग 500 Nm टॉर्क देगी और एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज (Tata Harrier EV Range) देगी।

Hindi News / Automobile / Tata Harrier EV Launch Date: 500 KM की रेंज और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के भारत में इस दिन होगी लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो