टूट गया मारुति का 40 साल पुराना रिकार्ड
जी हां! सही पढ़ा आपने, इससे पहले पिछले 40 सालों में मारुति सुजुकी का ही दबदबा कायम रहा है, जो 2024 में टाटा पंच की 2.2 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ रिकॉर्ड टूट गया है। सेल्स में दूसरा स्थान मारुति सुजुकी वैगनआर का रहा है, जिसकी 1,91,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है। चलिए जानते हैं कार की कीमत और खासियत के बारे में। यह भी पढ़ें– Maruti Brezza खरीदें या Tata Nexon पर करें विचार, जानें कौन सी एसयूवी किस मामले में है बेहतर? कैसी है टाटा पंच?
टाटा पंच के डिजाइन और लुक की बात करें तो, यह एक बोल्ड और आकर्षक डिजाइन के साथ आती है। इसे बनाने के लिए ब्रांड की इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे एक स्ट्रांग और कॉन्फिडेंट लुक मिलता है। टाटा पंच में एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स और 16 इंच के अलॉय व्हील्स सहित तमाम खूबियां देखने को मिलती हैं।
टाटा पंच का पॉवरट्रेन?
टाटा पंच की सबसे खास बात यह है कि, ग्राहक इसे पेट्रोल, पेट्रोल + सीएनजी और इलेक्ट्रिक जैसे तीनों पावरट्रेन के साथ खरीद सकते हैं। टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ फैक्ट्री फिटेड CNG किट का विकल्प मौजूद है। ट्रांशमिशन की बात करें तो, किसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ऑप्शंस के साथ खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें– नए साल में Skoda Kylaq को खरीदें या फिर Kia Syros को ले आएं घर; जानें कौन सी SUV आपके लिए रहेगी बेस्ट? टाटा पंच की सेफ्टी, फीचर्स और कीमत ?
टाटा पंच के फीचर्स की बात करें तो, इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कंफर्टेबल सीट्स, अच्छा बूट स्पेस, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल सहित कई एडवांस सुविधाएं देखने को मिलती हैं।
सेफ्टी के लिहाज से देखें तो टाटा पंच को Global NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसे भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनाती है। पंच में एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर सहित कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। टाटा पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम से 10.15 लाख रुपये के बीच है।