scriptMG Windsor EV: भारत की ये बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार हुई महंगी; देखें नई कीमत और खासियत | Indias Best Selling Electric Car MG Windsor Gets Price Hike Check New Price and Features | Patrika News
ऑटोमोबाइल

MG Windsor EV: भारत की ये बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार हुई महंगी; देखें नई कीमत और खासियत

MG Windsor EV Price Hike: भारत में मौजूदा समय में Windsor EV की भारी डिमांड देखी जा रही है, कंपनी के लिए लकी साबित हुई यह इलेक्ट्रिक कार अब महंगी हो गई है, साथ ही मिल रही कुछ सुविधाओं को भी खत्म कर दिया गया है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसके बारे में।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 04:06 pm

Rahul Yadav

MG Windsor EV
MG Windsor EV Price Hike: JSW MG Motor India ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Windsor EV के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, साथ ही इंट्रोडक्ट्री प्राइस और चार्जिंग बेनिफिट्स को भी बंद कर दिया है। कंपनी ने लॉन्चिंग के समय जानकारी दी थी कि, शुरुआती कीमतें 10,000 यूनिट की डिलीवरी या फिर 31 दिसंबर, 2024 तक ही वैलिड रहेंगी। Windsor EV को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला और ब्रांड ने 10,000 यूनिट सेल्स के आंकड़े को हासिल भी कर लिया है।

Windsor EV की नई कीमतें?

एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार की नई कीमत की, इसके बेस एक्साइट वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये, मिड-स्पेक एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है। जबकि टॉप-स्पेक एसेंस वेरिएंट अब 15.99 लाख रुपये में उपलब्ध है, दी गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
यह भी पढ़ें– इस जनवरी Maruti की इन 3 कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, कर सकते हैं 2.2 लाख रुपये की बचत

MG Windsor EV की फ्री चार्जिंग हुई खत्म

कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी के साथ इस बात की भी जानकारी दी है कि, अब MG e-hub एप्लिकेशन के जरिए मिलने वाली फ्री चार्जिंग स्कीम को भी 1 जनवरी 2025 से समाप्त कर दिया गया है।
हालांकि, 31 दिसंबर 2024 तक जिन ग्राहकों ने इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदा था, उन्हें यह सुविधा मिलती रहेगी। Windsor EV की बैटरी पर अभी भी 8 साल या फिर 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी ऑफर की जा रही है।
यह भी पढ़ें– भारत में इस साल New Renault Duster की लॉन्चिंग टली, जानें कब होगी एंट्री?

भारत में एमजी विंडसर ईवी की भारी डिमांड

एमजी विंडसर ईवी की लॉन्चिंग के बाद ग्राहकों ने इसे खूब पसंद किया है, और यह सिलसिला जारी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, बतौर इलेक्ट्रिक कार महज तीन महीनों के भीतर 10,045 यूनिट्स की बिक्री हुई है। अकेले दिसंबर में, JSW MG मोटर ने 7,516 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल के हिसाब से 55 फीसदी ग्रोथ को दिखाता है। दिसंबर 2024 में कंपनी की टोटल सेल्स में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का योगदान 70% से ज्यादा का रहा है, जिसमें विंडसर ईवी ने अकेले 49% का महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
यह भी पढ़ें– 17 जनवरी से भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने को तैयार है Hyundai Creta Electric; जानें फीचर्स, रेंज और सेफ्टी से जुड़ी डिटेल

MG Windsor EV की रेंज, चार्जिंग और बैटरी?

एमजी विंडसर ईवी में 38kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। सिंगल चार्ज पर इसे 331 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसका आउटपुट 136 पीएस/200 एनएम है। चार्जिंग तो डीसी फास्ट चार्जर से केवल 55 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज करने में सक्षम है। इसके आलावा एक पोर्टेबल चार्जर और घरेलू इंस्टॉलेशन के लिए एक वैकल्पिक दीवार बॉक्स भी शामिल है।

Hindi News / Automobile / MG Windsor EV: भारत की ये बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार हुई महंगी; देखें नई कीमत और खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो