scriptTata Nexon, Punch नहीं; इस एसयूवी पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में हासिल की पोजीशन No.1 | Top 10 SUVs in November 2024 Hyundai Creta Tata Nexon Punch and More | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Tata Nexon, Punch नहीं; इस एसयूवी पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में हासिल की पोजीशन No.1

आठवें नंबर पर हुंडई वेन्यू, नौवें स्थान पर किआ सोनेट और दसवां नंबर महिंद्रा एक्सयूवी का रहा है। जानें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर किस ब्रांड का कब्जा रहा है।

नई दिल्लीDec 07, 2024 / 03:24 pm

Rahul Yadav

Hyundai Creta
Top 10 SUVs in November 2024: भारत में इस समय मिड-साइज SUVs की अच्छी खासी डिमांड देखने को मिल रही है। पिछले महीने सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का जलवा देखने को मिला है। हुंडई मोटर्स ने इस साल जनवरी में क्रेटा का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से ही क्रेटा की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सेल्स के मामले में बीते नवंबर महीने में भी इसे एक बार फिर से टाटा मोटर्स की नेक्सॉन और पंच को पछाड़ दिया है।
यह भी पढ़ें– Tata Nexon EV का मार्केट खा गई ये इलेक्ट्रिक कार, धड़ाधड़ खरीद रहें लोग, तगड़े फीचर्स के साथ मिलती है दमदार रेंज

हुंडई क्रेटा की बिक्री में 31 फीसदी की बढ़त

सालाना आधार पर क्रेटा ने 31 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है। इसकी नवंबर 2024 में 15,452 यूनिट्स की बिक्री रही है। पिछले साल यही आंकड़ा 11,814 यूनिट्स का रहा है। यही नहीं अक्टूबर 2024 के आंकड़ों पर नजर डालें तो 17,497 गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 13,077 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 34 फीसदी ज्यादा है।
2024 हुंडई क्रेटा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल, सीवीटी के साथ-साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन का विकल मिलता है। क्रेटा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलता है।
यह भी पढ़ें– Jeep की इस SUV पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 31 दिसंबर तक है मौका

India’s Best Selling SUVs: ये हैं भारत की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

नवंबर 2024 की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की बात करें तो, पहले स्थान पर हुंडई क्रेटा, दूसरे स्थान पर टाटा पंच (15,435 यूनिट्स), तीसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन (15,329 यूनिट्स), चौथे नंबर पर मारुति ब्रेजा (14,918 यूनिट्स) और पांचवे स्थान पर मारुति फ़्रोंक्स (14,882 यूनिट्स) रही है।
छठे स्थान पर महिंद्रा स्कॉर्पियो (12,704 यूनिट्स), सातवें स्थान पर मारुति ग्रैंड विटारा (10,148 यूनिट्स), आठवें नंबर पर हुंडई वेन्यू (9,754 यूनिट्स), नौवें स्थान पर किआ सोनेट (9,255 यूनिट्स) और दसवां नंबर महिंद्रा एक्सयूवी 700 (9,100 यूनिट्स) का रहा है।

Hindi News / Automobile / Tata Nexon, Punch नहीं; इस एसयूवी पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में हासिल की पोजीशन No.1

ट्रेंडिंग वीडियो