2025 में आएगी फ्रोंक्स हाइब्रिड
मारुति फ्रोंक्स वर्तमान में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। कंपनी 2025 में इसका हाइब्रिड वर्जन पेश करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई फ्रोंक्स फेसलिफ्ट में HEV सीरीज हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यह 35 kmpl तक का शानदार माइलेज दे सकती है।बलेनो हाइब्रिड से मिलेगा जबरदस्त माइलेज
मारुति सुजुकी बलेनो को भी हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लाने की योजना बना रही है। इसमें 1.2L 3-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन के साथ एडवांस हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। बलेनो हाइब्रिड के 35 kmpl तक माइलेज देने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।जापानी टेक्नोलॉजी से लैस होगी नई हाइब्रिड कार
मारुति सुजुकी जापान-स्पेक Suzuki Spacia पर आधारित एक नई हाइब्रिड कार पर भी काम कर रही है। इसमें HEV सीरीज हाइब्रिड सेटअप मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को 2026 के मध्य तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।भारत में अभी मारुति के पास कितनी हाइब्रिड कारें?
Maruti Suzuki Grand Vitara (Smart Hybrid)Maruti Suzuki Brezza (Smart Hybrid, ऑटोमेटिक वेरिएंट में)
Maruti Suzuki Ertiga (Smart Hybrid, ऑटोमेटिक वेरिएंट में)
Maruti Suzuki XL6 (Smart Hybrid, ऑटोमेटिक वेरिएंट में)
Maruti Suzuki Ciaz (Smart Hybrid, ऑटोमेटिक वेरिएंट में)