scriptVolkswagen Tiguan R-Line: लॉन्चिंग से पहले सामने आई SUV के फीचर्स की डिटेल, 14 अप्रैल को होगी एंट्री | volkswagen tiguan r line launch april 14 features design engine | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Volkswagen Tiguan R-Line: लॉन्चिंग से पहले सामने आई SUV के फीचर्स की डिटेल, 14 अप्रैल को होगी एंट्री

Volkswagen Tiguan R-Line का नया मॉडल 14 अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी ने इसके की-फीचर्स का खुलासा कर दिया है। जानें फीचर्स, नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन और इंजन से जुड़ी डिटेल्स।

भारतMar 29, 2025 / 12:59 pm

Rahul Yadav

Volkswagen Tiguan R-Line: फॉक्सवैगन ने अपनी नई टिगुआन R-Line एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। पहली जनरेशन की टिगुआन 2021 में लॉन्च हुई थी, और अब इसका 2025 मॉडल 14 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। इसमें नया डिजाइन, अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन मिलेगा। आइए जानते हैं टिगुआन R-Line के एक्सटीरियर और इंटीरियर की खासियतें।

Volkswagen Tiguan R-Line का एक्सटीरियर

फॉक्सवैगन टिगुआन R-Line के एक्सटीरियर में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। SUV के फ्रंट में LED प्लस हेडलाइट्स और ग्लास-कवर वाली हॉरिजॉन्टल स्ट्रिप दी गई है, जिससे इसे दमदार लुक मिलता है। फ्रंट बंपर के एयर-कर्टेन डिजाइन इसे ज्यादा एयरोडायनामिक बनाते हैं।
इस SUV की साइड प्रोफाइल में एथलेटिक शोल्डर लाइन और राउंडेड व्हील आर्च दिए गए हैं, जो इसे स्टाइलिश बनाते हैं। इसमें 19-इंच के ‘Coventry’ डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ एक नई LED स्ट्रिप दी गई है, जिससे इसका रियर प्रोफाइल और आकर्षक लगता है।
इसके अलावा, एक्सटीरियर में हेडलैम्प्स और टेल लाइट्स के बीच एलईडी मोल्डिंग, स्पोर्टी बंपर, क्रोम ट्रिम एयर-इनटेक, सिल्वर रूफ रेल्स और स्टेनलेस स्टील पेडल्स जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

Volkswagen Tiguan R-Line
ये भी पढ़ें- फैमिली कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो भारत में जल्द आ रही हैं ये 4 दमदार 7-सीटर SUV

Volkswagen Tiguan R-Line का लग्जरी इंटीरियर

SUV का इंटीरियर भी शानदार अपडेट किया गया है। इसमें स्पोर्ट्स कम्फर्ट सीट्स दी गई हैं, जिन पर ‘R-Line’ इंसर्ट्स मौजूद हैं। डैशबोर्ड पर भी R लोगो के साथ इल्युमिनेटेड इंसर्ट मिलेगा।
टिगुआन R-Line में 30 रंगों वाला एंबियंट लाइटिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स का लुक और भी शानदार बन जाता है। जल्द ही इसके और भी फीचर्स का खुलासा किया जाएगा।
Volkswagen Tiguan R-Line

Volkswagen Tiguan R-Line का इंजन और पावरट्रेन

टिगुआन R-Line में 2.0L इनलाइन 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 201 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है, जिससे स्मूद और पावरफुल ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

Hindi News / Automobile / Volkswagen Tiguan R-Line: लॉन्चिंग से पहले सामने आई SUV के फीचर्स की डिटेल, 14 अप्रैल को होगी एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो