Zomato के मालिक ने खरीदी ये लग्जरी कार; टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा, कीमत इतनी की घर ला सकते हैं 25 नई महिन्द्रा स्कॉर्पियो
Zomato Founder New Car: पॉवरट्रेन की बात करें तो यह कार मर्सिडीज के 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस है। इसमें आउटगोइंग मॉडल V8 की तुलना में 153 bhp की ज्यादा पावर और 115 Nm टॉर्क जेनरेट करने के लिए डेवलप किया गया है।
Zomato Founder Deepinder Goyal Car Collection: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के संस्थापक दीपेंदर गोयल ने अपने कार काफिले में एक और महंगी लग्जरी गाड़ी शामिल की है। दीपेंदर गोयल को लग्जरी गाड़ियों का शौक है। उन्होंने हाल ही में ऑल-न्यू एस्टन मार्टिन वेंटेड (Aston Martin Vantage) की डिलीवरी ली है। यह उनके गैराज की दूसरी Aston Martin ब्रांड कार है।
इस कार को गुड़गांव में हाल ही में पार्किंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसकी तस्वीरें Automobili Ardent ने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है। चलिए हम आपको इस लग्जरी कार कीमत, फीचर्स, पॉवर और अन्य डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
जिस लग्जरी कार को दीपेंदर गोयल ने खरीदा है, वह भारत की पहली नई वेंटेज कार है, जो ब्लैक कलर के साथ आती है। ब्रांड ने इस वेंटेज कार को इसी साल अगस्त में लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 3.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इसकी डिलीवरी इस साल के चौथे क्वार्टर में स्टार्ट की है। जोमाटो के संस्थापक की यह दूसरी एस्टन मार्टिन है, क्योंकि इससे पहले मार्च में उन्होंने DB12 GT को खरीदा था।
Aston Martin Vantage, ब्रांड की Aston Martin DB12 से इंस्पायर्ड है। इसमें एक बोल्ड और ज्यादा मस्क्युलर प्रोफाइल देखने को मिलती है। 21-इंच के व्हील दिए गए हैं जो मिशेलिन (Michelin) के टायर्स से लैस हैं। इसके अलावा स्टैंडर्ड LED हेडलाइट के साथ चौड़े रेडिएटर ग्रिल कार के फ्रंट लुक को बेहतर बनाते हैं।
Aston Martin Vantage Features: फीचर्स कैसे हैं?
फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। एक नया यूजर इंटरफेस, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 3D लाइव मैपिंग और बॉवर्स एंड विल्किंस का ऑडियो सिस्टम मिलता है। इसके अलावा लाइटवेट कार्बन फाइबर मैटेरियल के साथ लेदर सीट्स केबिन को एक बेहतरीन लुक देती हैं।
Aston Martin Vantage Powertrain: पॉवरट्रेन और परफॉर्मेंस?
पॉवरट्रेन की बात करें तो यह कार मर्सिडीज के 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस है। इसमें आउटगोइंग वेंटेज V8 की तुलना में 153 bhp की ज्यादा पावर और 115 Nm टॉर्क जेनरेट करने के लिए डेवलप किया गया है। इस इंजन से 656 bhp और 800 Nm का आउटपुट मिलता है।