scriptAyodhya News: राम जन्मभूमि थाने की कटरा पुलिस चौकी में होमगार्ड ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya News: राम जन्मभूमि थाने की कटरा पुलिस चौकी में होमगार्ड ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Ayodhya News: अयोध्या राम जन्म भूमि थाने की कटरा पुलिस चौकी में होमगार्ड ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

अयोध्याMar 31, 2025 / 04:50 pm

Mahendra Tiwari

Ayodhya News

मृतक होमगार्ड विंध्याचल मिश्र की फाइल फोटो

Ayodhya News: अयोध्या जिले के राम जन्मभूमि थाने की कटरा चौकी पर ड्यूटी कर रहे एक होमगार्ड ने पुलिस चौकी के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कमरे के अंदर शव लटकता देख हड़कंप मच गया। होमगार्ड विंध्याचल मिश्र 35 वर्ष खांडसा कंपनी में तैनात थे। वर्तमान समय में वह कटरा पुलिस चौकी पर ड्यूटी कर रहे थे। पारिवारिक कलह के चलते होमगार्ड के आत्महत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
Ayodhya News: अयोध्या जिले के खंडासा थाना क्षेत्र के पूरे पंडित इच्छोई पांडेय पुरवा के रहने वाले विंध्याचल मिश्र 38 वर्ष पुत्र विजय मिश्र की 2005 में होमगार्ड के रूप में तैनाती हुई थी। वह जिले में तैनात थे। महाकुंभ से आने के बाद 3 मार्च से राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे थे। इनकी ड्यूटी रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक थी। चौकी पर तैनात पुलिस जवानों के मुताबिक देर रात तक वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। इसके बाद उसने चौकी का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। सभी को लगा कि वह सो रहा है।

जब सुबह 5 बजे तक दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस कर्मियों ने लगाई आवाज नहीं मिला कोई जवाब

सोमवार की सुबह 5 बजे तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला। तो पुलिस कर्मियों ने आवाज लगाई। कोई जवाब न मिलने पर कुछ देर बाद खिड़की से जाकर देखा तो छत की कुंडी से विंध्याचल का शव लटक रहा था। उसके बाद पुलिसकर्मियों ने राम जन्मभूमि थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना परिजनों को दी गई।परिजनों की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने चौकी का दरवाजा तोड़ा। विंध्याचल ने कमरे में रखी रस्सी से पंखे के कुंडी से फांसी लगाई थी। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया। इसके बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक विंध्याचल मिश्र के एक 7 वर्ष का बेटा है। क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी का कहना है कि कमरा अंदर से बंद था। होमगार्ड ने निजी कारणों से आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ें

Bahraich: नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप 4 के खिलाफ केस दर्ज

कमांडेंट बोले- आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई जांच की जा रही

होमगार्ड कमांडेंट राघवेंद्र शुक्ल ने कहा कि वह खंडासा कंपनी में तैनात थे। आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। इनकी ड्यूटी रामजन्मभूमि थाना के कटरा पुलिस चौकी पर थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya News: राम जन्मभूमि थाने की कटरा पुलिस चौकी में होमगार्ड ने की आत्महत्या, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो