Ayodhya News: अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक और और एक युवती ने शुक्रवार की रात में एक छप्पर के नीचे फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। दरअसल दोनों आपस में एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे। लेकिन उनके प्रेम में सामाजिक बंदिशे बाधा बन रही थी। जब वह सामाजिक बंधन को नहीं तोड़ पाए। तो दोनों प्रेमी युगल ने यह निर्णय लिया कि यदि वह एक साथ जी नहीं सकते हैं। लेकिन एक साथ मर तो सकते हैं।
छप्पर के बड़ेर से लटक कर प्रेमी युगल ने समाप्त कर ली जीवन लीला
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल के फांसी के फंदे से लटक का जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि घर के बाहर रखें छप्पर के नीचे शुक्रवार की रात बड़ेर से लटक कर अपनी जान दे दी। सुबह जब घर वालों को जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। एक ही गांव में दो लोगों के सुसाइड करने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने घटना के संबंध में मौके पर मिले लोगों से भी बातचीत कर जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। सूचना पर एसएसपी राजकरन नय्यर पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक बोले- परिजनों को प्रेम प्रसंग के विषय में जानकारी नहीं थी
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के बारे में दोनों परिवार से बातचीत की गई है। परिवार के सदस्य के मुताबिक उन्हें प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी। उनका कहना है कि यदि समय के रहते यह जानकारी हो जाती तो इस रिश्ते को लेकर विचार कर सकते थे। युवक और युवती स्वजातीय थे। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस पूरे सुसाइड केस को कई एंगल से जांच कर रही है।