scriptमिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 414 बूथों पर तय होगा विधायक, तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग    | Milkipur Upchunav 2025 Voting | Patrika News
अयोध्या

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 414 बूथों पर तय होगा विधायक, तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग   

Milkipur By-Election 2025: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार-प्रसार थम गया है। चुनाव आयोग मतदान की तैयारियों में जुट गया है। मिल्कीपुर में बुधवार को 414 बूथों पर मतदान होने वाला है। 

अयोध्याFeb 04, 2025 / 02:49 pm

Nishant Kumar

Milkipur
Milkipur Upchunav 2025 Voting: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार थम गया है। अब भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) मतदान की तैयारियों में लगा हुआ है। इस बार मिल्कीपुर में 414 बूथों पर मतदान होगा। मिल्कीपुर की जनता 05 फरवरी 2025 (बुधवार) को मतदान करेगी। 

तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग 

अयोध्या के मिल्कीपुर में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रिसाइडिंग अधिकारी चुनाव सामग्री प्राप्त करने पहुंच रहे हैं। सभी अधिकारी ईवीएम, वीवीपैट और आवश्यक दस्तावेज लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना होंगे, ताकि निष्पक्ष और सुचारू मतदान संपन्न हो सके। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई है।

पीठासीन अधिकारी ने क्या कहा ? 

पीठासीन अधिकारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने सब कुछ एकत्र कर लिया है और मैं जल्द ही निकल जाऊंगा। यह एक बेहद ज़िम्मेदारी भरा काम है क्योंकि यह क्षेत्र बहुत संवेदनशील है और हमें अपना कर्तव्य कुशलता से निभाना है।
यह भी पढ़ें

मिल्कीपुर में गरजे अखलेश यादव, बोले- गोरखपुर में अगर मामा नहीं होते तो सीएम योगी…

अयोध्या जिलाधिकारी ने क्या कहा ? 

अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कि पोलिंग पार्टियां आज रवाना हो रही हैं। लगभग 20% पीठासीन अधिकारियों ने पहले ही अपनी मतदान सामग्री एकत्र कर ली है। 414 बूथ हैं और प्रत्येक बूथ पर 4 कर्मचारी हैं जो प्रक्रिया की देखभाल कर रहे हैं। 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि बल चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैनाती की गई है। पीएसी की कई कंपनियों को तैनात किया गया है।  मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

Hindi News / Ayodhya / मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 414 बूथों पर तय होगा विधायक, तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग   

ट्रेंडिंग वीडियो