बीकापुर में बीजेपी की करारी हार
नगर पंचायत बीकापुर में वार्ड नंबर तीन में निर्दलीय उम्मीदवार अंकिता कनौजिया के सामने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार गायत्री देवी थीं। अंकिता ने गायत्री देवी को रिकॉर्ड मतों से हराकर सबको हैरान कर दिया। सोमवार की सुबह तहसील में हुई मतगणना के बाद घोषित हुए रिजल्ट में अंकिता को 399 मत प्राप्त हुए। जबकि भाजपा उम्मीदवार गायत्री देवी को 290 वोट ही मिले। अंकिता कनौजिया 109 मतों से जीत गई।
क्यों हुआ बीकापुर में उपचुनाव
निर्वाचन अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह ने उपचुनाव में विजयी हुईं अंकिता को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। वार्ड संख्या तीन तेंदुआमाफी, जो कि अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित है, की पूर्व सभासद राधा कनौजिया का कुछ महीने पूर्व बीमारी के कारण निधन हो गया था। उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया, जिसमें राधा कनौजिया की बहू अंकिता ने जीत दर्ज की।
सुचितागंज में सपा की जीत
अयोध्या जिले के सोहावल की नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज में वार्ड संख्या एक विसुहिया में सभासद पद के लिए हुए चुनाव में सपा की जीत हुई। यहां सपा से पारवती देवी, भाजपा से बिंदु रावत और लक्ष्मी निर्दलीय रूप से मैदान में थीं। सपा ने भाजपा को 36 वोटों से हराया। क्या रहा चुनावी परिणाम
पहले राउंड की मतगणना में सपा उम्मीदवार पार्वती देवी को 228, भाजपा की बिंदु रावत को 101, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मी को सात मत प्राप्त हुए। दूसरे राउंड में सपा को 177, भाजपा को 248 और निर्दलीय को तीन वोट मिले। दोनों चरणों की गिनती पूरी होने के बाद अंतिम परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सपा की पार्वती देवी ने कुल 405 वोट हासिल कर भाजपा प्रत्याशी बिंदु रावत को 36 मतों से पराजित किया। भाजपा को कुल 369 मत मिले, जबकि एक वोट नोटा को गया।