scriptAzamgarh News: फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शिक्षक हुआ निलंबित | Azamgarh | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शिक्षक हुआ निलंबित

महिला शिक्षक संघ विवाद में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ा एक्शन लिया है। फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सहायक अध्यापक अरुण कुमार मौर्य को तत्काल प्रभाव से बबीएसए ने निलंबित कर दिया है।

आजमगढ़May 14, 2025 / 04:35 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ महिला शिक्षक संघ विवाद में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बड़ा एक्शन लिया है। फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सहायक अध्यापक अरुण कुमार मौर्य को तत्काल प्रभाव से बबीएसए ने निलंबित कर दिया है।
अरुण कुमार मौर्य पर आरोप है कि उन्होंने अजमतगढ़ शिक्षा क्षेत्र में तैनात है सहायक शिक्षक की फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी को जोड़कर फेसबुक पर पोस्ट किया था। मामले में बीएसए से शिकायत के बाद स्पष्टीकरण माना गया था। जिस पर आरोपी शिक्षक ने जवाब दिया था कि किसी ने उनके फेसबुक अकाउंट को हैक कर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है।

जांच के बाद बीएसए ने किया निलंबित

हालांकि अपने स्पष्टीकरण में शिक्षक अरुण कुमार मौर्य ने कोई प्रमाणित साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक है। ऐसे में मामले को संज्ञान लेते हुए बीएसए राजीव पाठक ने सहायक अध्यापक अरुण कुमार मौर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।

दो अध्यापिकाओं ने एक दूसरे के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा

आजमगढ़ जिले में पिछले दिनों बेसिक महिला शिक्षक संगठन की दो पदाधिकारियों में विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में एक पक्ष की प्रज्ञा राय जो कि मंडल अध्यक्ष थीं।
उन्होंने जिलाध्यक्ष रहीं शिखा वसु समेत उनके भाई अरुण कुमार मौर्य, बहन व भाभी पर मुकदमा दर्ज कराया था। शिखा वसु ने भी प्रज्ञा राय समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस दोनों तरफ से दर्द मुकदमों के मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शिक्षक हुआ निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो