scriptAzamgarh News: बारात से लौटते हुए हादसे में 2 युवकों की मौत, मचा कोहराम | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: बारात से लौटते हुए हादसे में 2 युवकों की मौत, मचा कोहराम

पवई थानाक्षेत्र के खरुद्दीनपुर में बारात से लौटते वक्त भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आजमगढ़May 15, 2025 / 03:18 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ के पवई थानाक्षेत्र के खरुद्दीनपुर में बारात से लौटते वक्त भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रतापपुर गांव निवासी सौरभ राजभर (17) पुत्र सुनील राजभर अपने दोस्त अंबेडकरनगर जनपद के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी इशू (15) पुत्र अखिलेश राजभर के साथ सुल्तानपुर के अखंडनगर से बरात में शामिल होने गए थे। वह बरात कर सुबह करीब चार बजे घर लौट रहे थे। पवई थाना क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर बाजार में पहुंचे ही थे कि किसी वाहन ने धक्का मार दिया।
इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सौरभ तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। जबकि इशू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। हादसे की खबर से परिजनों में मातम छा गया। पीड़ित परिवार ने थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवसागर यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन और चालक की पहचान हो सके।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: बारात से लौटते हुए हादसे में 2 युवकों की मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो