scriptAzamgarh News: आजमगढ़ के इन क्षेत्रों में 15 मई तक विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप, जानिए क्या है वजह | Azamgarh News: Electricity supply will remain suspended in these areas of Azamgarh till May 15, know the reason | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: आजमगढ़ के इन क्षेत्रों में 15 मई तक विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप, जानिए क्या है वजह

जर्जर तारों के मरम्मत के कारण आजमगढ़ जिले के कुछ स्थानों पर विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी।

आजमगढ़May 02, 2025 / 01:23 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

जर्जर तारों के मरम्मत के कारण आजमगढ़ जिले के कुछ स्थानों पर विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहेगी।
लालगंज के 132 केवी सबस्टेशन से निर्गत 33 केवी तरवा, पल्हना और मेहनाजपुर फीडर पर आगामी 2 मई से 15 मई तक जर्जर विद्युत तारों को बदलने का कार्य RDSS योजना के तहत किया जाएगा। यह कार्य प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसके कारण इन तीनों उपकेंद्रों से पोषित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

संबंधित खबरें


उपखंड अधिकारी (मेहनगर) सत्य कुमार ने बताया कि कार्य पूर्ण होने तक इन उपकेंद्रों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य से क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी और विद्युत दुर्घटनाओं में कमी आएगी। श्री कुमार ने प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। शटडाउन का कार्य अवर अभियंता महमूद अख्तर की देखरेख में किया जाएगा।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: आजमगढ़ के इन क्षेत्रों में 15 मई तक विद्युत आपूर्ति रहेगी ठप, जानिए क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो