उपखंड अधिकारी (मेहनगर) सत्य कुमार ने बताया कि कार्य पूर्ण होने तक इन उपकेंद्रों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य से क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी और विद्युत दुर्घटनाओं में कमी आएगी। श्री कुमार ने प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। शटडाउन का कार्य अवर अभियंता महमूद अख्तर की देखरेख में किया जाएगा।