गांव के योगेंद्र साहनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी 20 वर्षीय बेटी अंतिमा, करिश्मा (पुत्री सत्यप्रकाश, उम्र 20 वर्ष), रंगोली (पुत्री स्व. टुघुर, उम्र 19 वर्ष) और आंचल (पुत्री अमरजीत, उम्र 16 वर्ष) मंगलवार सुबह करीब दो किलोमीटर दूर स्थित जमुवारी गांव के हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए गई थीं। लेकिन देर शाम तक जब चारों घर नहीं लौटीं, तो परिवार वालों ने आसपास और रिश्तेदारी में तलाश शुरू की, पर कोई सुराग नहीं मिला।
रंगोली का मोबाइल नंबर बंद मिला। उसकी मां संजू देवी ने बताया कि सुबह मंदिर जाने के लिए वह रुपये मांग रही थी। वह दूसरे घर चली गईं और लौटने पर पता चला कि लड़कियां मंदिर जा चुकी हैं। शाम को एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमें आंचल की आवाज सुनाई दी। उसने बताया कि वे सभी सुरक्षित हैं और गांव का ही राजन उनके साथ है, लेकिन वे कहां हैं, यह नहीं पता। इसके बाद उस नंबर पर दोबारा संपर्क नहीं हो सका।
रौनापार थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने बताया कि गुमशुदगी की तहरीर मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों से विस्तृत पूछताछ की गई है और संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है। पुलिस टीम जल्द ही लड़कियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।