Udaipur Files: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर क्यों लगी रोक? अब पत्नी ने PM को लिखा पत्र…जानें पूरी सच्चाई
Udaipur Files: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई अंतरिम रोक ने नया विवाद खड़ा कर दिया है।
Udaipur Files: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई अंतरिम रोक ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस रोक के बाद कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज की अनुमति देने और उनके परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
जशोदा ने अपने पत्र में कपिल सिब्बल और कुछ मुस्लिम संगठनों पर फिल्म को रोकने का आरोप लगाया है, साथ ही पीएम से मुलाकात का समय मांगा है। इस बीच कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने भी सवाल उठाया कि जब उनके पिता के हत्यारों को तीन साल बाद भी सजा नहीं मिली तो फिल्म के जरिए सच्चाई दिखाने पर रोक क्यों लगाई जा रही है?
दिल्ली हाईकोर्ट का क्या है फैसला?
दरअसल, ‘उदयपुर फाइल्स’ 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी सहित अन्य याचिकाकर्ताओं की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी।
जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस अनीश दयाल की खंडपीठ ने केंद्र सरकार को सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की धारा 6 के तहत अपनी पुनरीक्षण शक्तियों का उपयोग करते हुए एक सप्ताह में याचिकाकर्ताओं के आवेदन पर फैसला लेने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं लेती, फिल्म की रिलीज पर रोक जारी रहेगी। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि यह फिल्म सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकती है और मुस्लिम समुदाय को बदनाम करती है।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की गई कि फिल्म को कांवड़ यात्रा समाप्त होने तक रिलीज न करने दिया जाए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही इस मामले में अंतरिम रोक लगा चुका है।
कन्हैयालाल की पत्नी का पीएम को पत्र
कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा ने अपने पत्र में लिखा कि मैंने और मेरे बच्चों ने ‘उदयपुर फाइल्स’ देखी है। यह फिल्म मेरे पति की हत्या की सच्चाई को दर्शाती है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। तीन साल पहले मेरे पति को बेरहमी से मार दिया गया और अब वकील कपिल सिब्बल और कुछ संगठन कह रहे हैं कि इस सत्य को फिल्म के जरिए दिखाया भी नहीं जा सकता।
उन्होंने आगे लिखा कि मेरे बच्चे बता रहे हैं कि अब यह मामला मोदी सरकार के पास है। आपको पता है कि हमारे साथ कितना अन्याय हुआ है। जिन लोगों ने मेरे पति की हत्या की, वही अब कोर्ट में फिल्म रोकने की मांग कर रहे हैं। जशोदा ने पीएम से फिल्म रिलीज कराने और उनके दोनों बच्चों के साथ मुलाकात का समय देने की अपील की है, ताकि वे अपनी बात सीधे रख सकें।
कन्हैयालाल के बेटे का दर्द
कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने भी इस मामले में अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तीन साल बीत गए, लेकिन मेरे पिता के हत्यारों को अभी तक सजा नहीं मिली। वीडियो साक्ष्य होने के बावजूद केस लटका हुआ है। जब कोई फिल्म के जरिए सच्चाई दिखाना चाहता है, तो उसे रोक दिया जाता है। यह कैसा न्याय है? यश ने सवाल उठाया कि हत्यारों को सजा दिलाने में देरी हो रही है, लेकिन फिल्म पर रोक लगाने का फैसला तुरंत हो जाता है।
यहां देखें वीडियो-
क्यों हुआ फिल्म पर विवाद?
मालूम हो कि ‘उदयपुर फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है। कुछ संगठनों ने इसे सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाला बताया, जबकि कन्हैयालाल के समर्थकों का कहना है कि यह फिल्म हत्याकांड की सच्चाई को सामने लाती है। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है। एक ओर लोग फिल्म की रिलीज का समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ इसे धार्मिक सौहार्द के लिए खतरा मान रहे हैं।
क्या है कन्हैयालाल हत्याकांड?
बताते चलें कि 28 जून 2022 को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने दुकान में घुसकर गला काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। यह हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैयालाल द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हुई थी।
एनआईए ने इस मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया, जिसमें मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद के अलावा मोहम्मद जावेद, फरहाद मोहम्मद उर्फ बबला, और अन्य शामिल हैं। दो आरोपी, मोहम्मद जावेद और फरहाद मोहम्मद, को क्रमशः 5 सितंबर 2024 और 1 सितंबर 2023 को जमानत मिल चुकी है।
Hindi News / Jaipur / Udaipur Files: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर क्यों लगी रोक? अब पत्नी ने PM को लिखा पत्र…जानें पूरी सच्चाई