खेत से गेंहू काटकर लौटा पति और करा दी शादी
परिजन उस समय गेंहू काटने खेत गए थे। लौटाने पर पति और ससुर ने बहू को प्रेमी के साथ बहू को घर के अंदर अपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। फिर क्या था मौके पर ग्रामीण भी जुट गए। बहु के मायके भी खबर कर दी गई। मामला पुलिस थाने पहुंच गया। पहले तो पुलिस ने समझाने बुझाने की काफी कोशिश की,परंतु मामला बनता न देखकर युवती की शादी उसके प्रेमी से करा दी। युवती प्रेमी के साथ उसके घर चली गई। वहीं युवती के पिता ने भी उससे अपने सारे संबंध तोड़ लिए।