scriptअखिलेश यादव बोले- इतिहास पर चर्चा ना करें समाजवादी पार्टी के नेता, पार्टी के कामों की हो चर्चा | Come | Patrika News
आजमगढ़

अखिलेश यादव बोले- इतिहास पर चर्चा ना करें समाजवादी पार्टी के नेता, पार्टी के कामों की हो चर्चा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि रामजीलाल सुमन का बयान उन्होंने नहीं सुना है सिर्फ इतना कहना चाहते हैं की ऐतिहासिक विषयों पर कुछ ना बोला जाए क्योंकि इतिहास में न जाने कैसी-कैसी बातें लिखी रहती हैं।

आजमगढ़Apr 15, 2025 / 07:16 pm

Abhishek Singh

Akhilesh Yadav in Azamgarh: आजमगढ़ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने आजमगढ़ पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन और राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐतिहासिक विषयों पर बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन का बयान उन्होंने नहीं सुना है सिर्फ इतना कहना चाहते हैं की ऐतिहासिक विषयों पर कुछ ना बोला जाए क्योंकि इतिहास में न जाने कैसी-कैसी बातें लिखी रहती हैं। उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन के बयान के बाद से लोग इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं इसके लिए गूगल और चैट जीपीटी पर लगातार सर्च कर रहे हैं।
अखिलेश यादव आगे कहा कि अगर इतिहास समय अच्छा रास्ता ना दिखा सके पॉजिटिव ना बता सके, सकारात्मक ना बना सके तो इतिहास को इतिहास ही रहने दें उस पर बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाजवादियों को इतिहास पर चर्चा नहीं करनी चाहिए बल्कि समाजवादी पार्टी ने पॉजिटिव काम किया है उस पर चर्चा होनी चाहिए। नौकरी, आरक्षण, बेरोजगारी पर चर्चा करनी चाहिए।

अखिलेश बोले अगर 400 सांसद जीत जाते तब क्या होता

अखिलेश ने कहा की आगरा में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा- अगर उनके (भाजपा) 400 सांसद जीत गए होते तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जो रायफल और तलवारें लहराई गईं वो सड़कों पर दिखाई देता। कोई सड़क-गली सूनी न बचती, जहां पर बवाल न हुआ होता। भाजपा के इस कार्यक्रम से हमें हिटलर की याद आ गई। हिटलर अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाकर रखता था। हिटलर के ये कार्यकर्ता पुलिस की वर्दी में रहते थे। ये जो सेना-वेना (करणी सेना) दिखाई दे रही है ये BJP के ट्रूपर्स हैं।

Hindi News / Azamgarh / अखिलेश यादव बोले- इतिहास पर चर्चा ना करें समाजवादी पार्टी के नेता, पार्टी के कामों की हो चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो