scriptAzamgarh News: प्रतिबंधित पशु का कटा सिर और खाल मिलने से इलाके में हड़कंप, मुकदमा दर्ज | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: प्रतिबंधित पशु का कटा सिर और खाल मिलने से इलाके में हड़कंप, मुकदमा दर्ज

जिले में प्रतिबंधित पशु का कटा सिर और खाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आजमगढ़Apr 28, 2025 / 05:53 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जिले में प्रतिबंधित पशु का कटा सिर और खाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खोरासो गांव में सोमवार सुबह चकशाहकाफी जाने वाले चकमार्ग के किनारे गोवंश का कटा सिर और खाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

संबंधित खबरें

ग्रामीणों ने खेत की ओर जाते समय रास्ते के पास गोवंश का कटा सिर और झाड़ियों में छिपी खाल व अवशेष देखे, जिसके बाद फूलपुर पुलिस को सूचना दी गई।


सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गंगाराम बिन्द पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पशु चिकित्सक संदीप कुमार को बुलाया गया, जिन्होंने अवशेषों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। पुलिस ने गोवंश के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दफना दिया। फूलपुर कोतवाली में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: प्रतिबंधित पशु का कटा सिर और खाल मिलने से इलाके में हड़कंप, मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो