रोवमैन पॉवेल ने उनकी तरह एक हिट मारा। इस शॉट को रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाया। उनका हाथ अभ्यास पिच पर रगड़ गया, वह दर्द से कराह उठे। इसके बाद फीजियो मैदान से बाहर आए और अक्षर पटेल उनके साथ मैदान से बाहर चले गए। हालाकि वह दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने दर्द से जूझते हुए 23 गेंद में 43 रन बनाए।
अक्षर पटेल ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, मेरी हथेली डाइव लगाने के दौरान प्रैक्टिस पिच पर रगड़ गई थी। इसके चलते वहां की चमड़ी छिल गई। बल्लेबाजी के दौरान जब मैं गेंद को हिट कर रहा था, तब मुझे दर्द हो रहा था। यह अच्छा है कि सनराइदर्स हैदराबाद के खिलाफ अगले मैच से पहले हमारे पास 3-4 दिन का ब्रेक है, तब तक उम्मीद है कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा।
अक्षर पटेल की अनुपस्थिति में 2.2 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के उप कप्तान फॉफ डू प्लेसिस ने जिम्मेदारी संभाली। दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से 5 मई को हैदराबाद में होना है।