scriptAzamgarh News: प्रतिष्ठित व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम | Azamgarh News: Renowned businessman dies in road accident, uproar ensues | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: प्रतिष्ठित व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम

जिले के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। व्यवसायी की मौत से जहां पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। यह दुर्घटना व्यवसायी की बुलेट मोटरसाइकिल के नील गाय से टकराने के बाद हुई।

आजमगढ़Apr 15, 2025 / 05:37 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिले के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। व्यवसायी की मौत से जहां पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। यह दुर्घटना व्यवसायी की बुलेट मोटरसाइकिल के नील गाय से टकराने के बाद हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के पुरानी सब्जी मंडी गुरुटोला निवासी 38 वर्षीय अनुराग अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय दिनेश अग्रवाल नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई थे। हैंडलूम और डेकोरेशन सम्बन्धित व्यापार से जुड़े थे। परिवार में अन्य उद्योग के साथ ही रेस्टोरेंट, मिठाई का कारोबार है।
अनुराग सोमवार को दोपहर में बिलरियागंज गए थे । अपराह्न करीब 3:30 बजे बुलेट मोटर साइकल से घर लौट रहे थे। नसीरपुर के पास रोड पार कर रहे नील गाय ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। शहर के मड़या में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात करीब 9:00 बजे उनका निधन हो गया। निधन की खबर लगते ही शहर के कारोबारी अस्पताल पहुंच गए। देर रात तक शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। अनुराग का विवाह भी शहर के ही प्रमुख कारोबारी परिवार में हुआ था। मंगलवार को दिन में राजघाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: प्रतिष्ठित व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो