किसान सेवा केंद्र का भी शुभारंभ
कार्यक्रम के आरंभ में विधायक के राखी पहुंचने पर निकाली गई जल कलश यात्रा में विधायक में कलश का पूजन कर कलश लेकर खड़ी कन्याओं के पैर छुए व वाटरशेड मिशन यात्रा को हरी झंडी दिखाई। विधायक ने किसान सेवा केंद्र का भी शुभारंभ किया। इसके तत्काल बाद पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण भी उसी परिसर में किया। विधायक बर्डे ने अपने उद्धबोधन में कई बार ग्रामीणों से आदिवासी बोली में भी बात की। उन्हें पेड़ लगाने,जैविक खेती के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जपं सीईओ विरल पटेल ने वाटरशेड यात्रा को लेकर चलाए जा रहे जल मिशन अभियान में सभी से सहयोग का सहयोग की अपील की।विधायक ने 50-50 करोड़ की लागत से बनने वाली सुसरी नदी व काला अंबा योजना स्वीकृति की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथगए जल मिशन अभियान के जल योद्धाओं का सम्मान मंच से किया गया। विखं में वाटरशेड योजनाओं के लिए प्रमुख शिल्पकार के रूप में कार्य कर रहे उप यंत्री जिवेंद्र बघेल का भी मंच से जल योद्धा के रूप में अभिनंदन किया गया।