scriptCG Naxalite News: बीजापुर में सुरक्षाबलों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर | Encounter between security forces Naxalites in Bijapur | Patrika News
बीजापुर

CG Naxalite News: बीजापुर में सुरक्षाबलों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

CG Naxalite News: बीजापुर जिले के केरपे व तोड़समपारा के बीच सोमवार को सुरक्षाबलों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है।

बीजापुरApr 22, 2025 / 07:24 am

Shradha Jaiswal

CG Naxalite News: बीजापुर में सुरक्षाबलों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
CG Naxalite News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के केरपे व तोड़समपारा के बीच सोमवार को सुरक्षाबलों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। घटनास्थल से 315 बोर राइफल, टिफिन बम आदि सामान बरामद किया हैं। मौके पर खून के धब्बे व घसीटने के निशान मिले हैं। इससे और भी नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Encounter: मारे गए पांचों नक्सलियों पर घोषित था 8-8 लाख रुपए का इनाम, सभी के शव बरामद

CG Naxalite News: बीजापुर में मुठभे

पुलिस के अनुसार सोमवार को बेदरे थाना क्षेत्र में थाना बेदरे व छसबल नुगुर कैम्प की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान व एरिया डॉमिनेशन पर केरपे की ओर निकली हुई थीं। देर शाम केरपे व तोड़समपारा के बीच नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है। नक्सली की शिनाख्ती की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bijapur / CG Naxalite News: बीजापुर में सुरक्षाबलों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो