पूरा वाक्या कुछ इस तरह है कि बड़वानी जिले के आदिवासी विकासखंड पाटी के बोरकुंड गांव का रहने वाला राकेश मंगलवार को अपने घर के बाहर पलंग पर बैठा हुआ था तभी उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद परिजन व ग्रामीण उसे लेकर पाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में रात 11 बजे के करीब परिजन राकेश को लेकर पहुंचे और इसके बाद शुरू हुआ दिलचस्प वाक्या।
अचानक टूटकर गिरी मां काली की मूर्ति, पूजा कर रही महिलाएं बाल-बाल बचीं, देखें वीडियो
![badwani news](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/10/badwani-news-1.jpg?w=640)
ओझा-डॉक्टर दोनों ने किया इलाज
जिला अस्पताल में राकेश के परिजन ने झाड़ फूंक कर सांप का जहर उतारने वाले एक ओझा रैलायंगा महाराज को भी बुलाया था। फिर हुआ ये कि एक तरफ जहां डॉक्टर ने राकेश का इलाज शुरू किया तो वहीं दूसरी तरफ ओझा रैलायंगा महाराज भी झाड़ फूंक में जुट गए। अस्पताल के बेड पर मरीज की झाड़फूंक भी हुई और डॉक्टरी इलाज भी। ओझा कभी कुछ बड़बड़ाता तो कभी नीम की पत्ती राकेश के पैर के पास हिलाता तो कभी उसके कान में कुछ कहता। ये सिलसिला लगभग रातभर अस्पताल के वार्ड में ही चलता रहा।एमपी में ‘अरबपति’ निकला एक और सरकारी कर्मचारी, लग्जरी कारें..लाखों की ज्वेलरी समेत मिला बहुत कुछ..
![badwani hindi news](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2024/10/badwani-hindi-news.jpg?w=640)