कांग्रेस नेताओं के महाकुंभ स्नान पर गजेंद्र शेखावत का तंज, बोले- ये वही, जिन्होंने कोविड वैक्सीन पर सवाल उठाए, फिर चुपके से लगवाई
Rajasthan Politcs: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को जयपुर में वक्फ बिल, फोन टैपिंग विवाद और कांग्रेस नेताओं के महाकुंभ स्नान को लेकर बड़ा बयान दिया।
Rajasthan Politcs: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वक्फ बिल, फोन टैपिंग विवाद और कांग्रेस नेताओं के महाकुंभ स्नान को लेकर बड़ा बयान दिया। बता दें, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वैशाली नगर के पांच्यावाला स्थित मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के आवास पहुंचे थे, यहां उन्होंने मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पिता कर्नल स्व.लक्ष्मण सिंह राठौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्तियों के नाम पर मुसलमानों को लूटा गया और उन पर कब्जा किया गया। अब जब सरकार इसे सही करने के लिए वक्फ बिल लेकर आई है, तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यह बिल वक्फ आम नागरिक के हित में है। आम नागरिक चाहे किसी भी धर्म से संबंध रखता हो, उसकी संपत्ति का संरक्षण सरकार की जिम्मेदारी है। ऐसे में विरोध करने से कुछ नहीं होगा।
फोन टैपिंग विवाद में गहलोत को दी नसीहत
फोन टैपिंग विवाद को लेकर जब शेखावत से सवाल किया गया तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है की किरोड़ी लाल मीणा इस पर स्पष्टीकरण दे चुके है, कम से कम राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को उनके OSD के कन्फेशन को देखना चाहिए, उनके OSD ने जो न्यायालय में कन्फेशन किया है, उसके बाद इस तरह की प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है।
कांग्रेस नेताओं के महाकुंभ स्नान पर तंज
महाकुंभ में कांग्रेस नेताओं की डुबकी पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये वही कांग्रेस के नेता हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीन पर सवाल उठाए थे। वैक्सीन की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लगाया था, लेकिन बाद में चुपके से खुद ही वैक्सीन लगवा ली।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा सबको पता है। जब भी कोई बड़ा धार्मिक आयोजन होता है, कांग्रेस इसी तरह की राजनीति करती है।
गहलोत ने फोन टैपिंग विवाद पर दिया ये बयान
गौरतलब है कि गुरुवार को जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी सरकार में भी फोन टैपिंग के आरोप लगे थे, पूरा विपक्ष इस्तीफा मांग रहा था।
मैंने खुद खड़े होकर कहा था कि कोई भी विधायक, मंत्री या किसी का भी फोन टैप नहीं हुआ है और ना होगा। उन्होंने कहा कि भजनलाल सदन के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं और गृहमंत्री भी हैं, उनको मेरी तरह बात कहने का भाव क्यों नहीं आया?
अशोक गहलोत ने कहा कि अब जब भाजपा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा ही आरोप लगाया है, तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी जवाब देना चाहिए। अगर फोन टैप नहीं हुआ, तो उन्हें विधानसभा में आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे यह विवाद समाप्त हो।
Hindi News / Jaipur / कांग्रेस नेताओं के महाकुंभ स्नान पर गजेंद्र शेखावत का तंज, बोले- ये वही, जिन्होंने कोविड वैक्सीन पर सवाल उठाए, फिर चुपके से लगवाई