चोरी करते जिसे लोगों ने दबोचा वह हार्डकोर अपराधी निकला
गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं 48 प्रकरण


गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं 48 प्रकरण
जयपुर. मौजमाबाद थाना पुलिस ने मकान का गेट तोड़कर जेवरात व नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस अपराधी को झाग गांव में चोरी करते समय लोगों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा था। जब पुलिस ने उसका रिकॉर्ड खंगाला तो वह मालपुरा थाने का हार्डकोर अपराधी निकला। उसके खिलाफ 48 प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है।
सीओ दूदू दीपक खंडेलवाल ने बताया कि झाग थाना मौजमाबाद निवासी राकेश बैरवा ने 27 अप्रेल को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 26 अप्रेल की रात शातिर चोर कमरे का गेट तोड़कर बक्से में रखा सोने का मंगल सूत्र, चांदी की कनकती, सोने के टाप्स, सोने की दो अंगूठी, मोबाइल व 20 हजार रुपए ले गए। इनमें से एक जने को लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले किया।
थानाधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी जनकपुरा थाना मालपुरा जिला टोंक निवासी बद्री उर्फ बदरया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी बद्री मालपुरा थाने का हार्डकोर अपराधी है। पुलिस अब उसके साथियों को तलाश रही है।
सूने मकान में धावा, लाखों की चोरी
दूदू. जयपुर जिले के ग्रामीण अंचल में अपराधी बेखौफ होकर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम रहे हैं। जिससे ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं। बढ़ रही चोरी की वारदातों ने लोगों की नींद हराम कर दी है लेकिन पुलिस खुलासे के नाम पर खाली हाथ रह जाती है। रविवार रात दूदू थाना इलाके के छप्या गांव में बदमाश मकान में धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित छप्या निवासी अजीज मोहम्मद पुत्र छीतर खां ने दूदू थाने में मामला दर्ज कराया कि 27 अप्रेल को वह मकान में सो रहा था। सोमवार सुबह जब 4.30 बजे उठा और तो मकान के पीछे का गेट टूट हुआ था। अलमारी संभाली तो उसका भी ताला टूटा मिला। चोर अलमारी से सोने की चेन करीब सात तोला की, डेढ़ तोला सोने का लॉकिट, सोने की ढाई तोला की कंठी, दो तोला सोने की झूमर, चांदी के पायजेब आठ दस जोड़ी, एक लाख पांच हजार रुपए की नकदी, मकान के कागजात, एक फोन, गाड़ी की चाबी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि चोर करीब दस लाख से अधिक के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
Hindi News / Bagru / चोरी करते जिसे लोगों ने दबोचा वह हार्डकोर अपराधी निकला