Bahraich Accident:
बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना के बड़ागांव के रहने वाले आरिफ पुत्र मुबारक ट्रैक्टर ट्राली लेकर चिलवरिया चीनी मिल में गन्ना बेचने आया था। वह मिल के सामने स्थित एक होटल पर चाय पी रहे थे। इस दौरान चिलवरिया चीनी मिल के पास पहुंचते ही एक डीसीएम चालक नियंत्रण खो बैठा। डीसीएम अनियंत्रित होकर एक पान की गुमटी को तोड़ता हुआ होटल में जा घुसा होटल में तमाम लोग चाय पान कर रहे थे। कुछ लोगों ने तो भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। लेकिन डीसीएम की चपेट में आने से गन्ना बेचने आए आरिफ पुत्र मुबारक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में डीसीएम चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। डीसीएस चालक चालक गोंडा जिले के खरगूपुर थाना के गांव इच्छा पुरवा का रहने वाला है। इसके अलावा पान ढाबली संचालक शिवकुमार समेत चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होटल मालिक गोमती प्रसाद वर्मा ने बताया कि रात के करीब 11 बजे चीनी मिल में गन्ना बेचने आए कुछ किसान होटल में बैठकर चाय पी रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। दुकान का पूरा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक बोले- केस दर्ज किया जा रहा
इस संबंध में बहराइच जिले के कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पूरे हादसे की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।