scriptBahraich News: जेल में बंद बंदी ने धारदार हथियार से गला रेता रेफर वजह जानकर दंग रह गया जेल प्रशासन | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: जेल में बंद बंदी ने धारदार हथियार से गला रेता रेफर वजह जानकर दंग रह गया जेल प्रशासन

Bahraich News: बहराइच जेल में बन्द बंदी ने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया। यह देखकर जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन- फानन में उसे जेल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गंभीर हालत में बंदी ने जो वजह बताई। उसे सुनकर जेल प्रशासन भी दंग रह गया।

बहराइचFeb 08, 2025 / 02:56 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

अस्पताल में भर्ती घायल बंदी

Bahraich News: बहराइच जिला कारागार में गैर इरादतन हत्या के आरोप में बंद विचाराधीन बंदी ने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया। जब ड्यूटी कर रहे जेल सिपाहियों ने उसे बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो अधिकारियों को सूचना दी। पूरे जेल में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के भी हाथ पांव फूल गए। तत्काल उसे जेल में प्राथमिक उपचार के बाद बहराइच मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
Bahraich News: श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली के गांव बबरापुर के रहने वाले ननके 23 वर्ष गैर इरादतन हत्या के एक मामले में जिला कारागार में निरुद्ध है। बीते 7 दिसंबर को वह जेल में बंद हुआ था। शुक्रवार की शाम उसने जेल के टॉयलेट में अपना गला रेत लिया। ड्यूटी कर रहे जेल के सिपाहियों ने काफी देर तक बंदी के टॉयलेट से बाहर न निकलने पर जाकर देखा तो वह बेहोशी की हालत में खून से लतपथ जमीन पर पड़ा था। उसने अपना गला रेत कर जान देने की कोशिश की थी। ड्यूटी कर रहे सिपाही ने तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। अधिकारियों को सूचना मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घायल कैदी को तत्काल अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचे बंदी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उसकी जमानत मंजूर हो गई है। लेकिन उसे जमानत दार नहीं मिल रहे हैं। जिसके कारण उसने अपना गला रेता है।
यह भी पढ़ें

Balrampur News: वन विभाग का रेंजर ही निकला गिरोह का सरगना,खैर के वृक्षो की अवैध कटान में रेंजर सहित तीन गिरफ्तार

लोहे के गेट का टीन चद्दर तोड़कर धार बनाकर अपना गला रेत लिया

जिला कारागार के जेलर अजय झा ने बताया कि बैरक से बंदी नित्यक्रिया के लिए शौचलय गया था। वहां पर उसने शौचलय के लोहे के गेट के टीन को काटकर धारदार बना लिया उसके बाद उसी से अपना गला रेत लिया। ड्यूटी कर रहे सिपाही ने जैसे ही उसे दिखा तत्काल उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: जेल में बंद बंदी ने धारदार हथियार से गला रेता रेफर वजह जानकर दंग रह गया जेल प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो