Bahraich News:
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव में गुरुवार सुबह एक तेंदुआ पहुंच गया। सुबह शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे रमाकांत पर हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर बचाने पहुंचे संदीप को भी घायल कर दिया। वहां से भाग कर तेंदुआ शत्रुघ्न के घर में घुस गया। घर से निकलते समय पुलिया के पास शंकर दयाल पर हमला बोल दिया। तेंदुआ ने शंकर दयाल को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक ही गांव के चार लोगों पर तेंदुए के हमले से पूरे गांव में हाहाकार मच गया।
सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को भी दी। सूचना पर तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है। डीएफओ बोले- वन कर्मियों को कांबिंग करने के निर्देश
डीएफओ ने बताया कि तेंदुआ के हमले में कुछ ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिली है। तत्काल कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। उन्हें कांबिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं।