scriptBahraich News: बहराइच में तेंदुए का आतंक चार लोगों को किया घायल, मचा हाहाकार ग्रामीणों में दहशत | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: बहराइच में तेंदुए का आतंक चार लोगों को किया घायल, मचा हाहाकार ग्रामीणों में दहशत

Bahraich News: बहराइच में तेंदुए का आतंक एक बार फिर बढ़ गया है। गुरुवार की सुबह जंगल से निकाल कर तेंदुआ आबादी में पहुंच गया। देखते ही देखते चार लोगों को घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

बहराइचFeb 06, 2025 / 02:44 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

तेंदुआ के हमले के बाद जुटे ग्रामीण

Bahraich News: बहराइच जिले के जंगल से सटे गांव बरगदहा में गुरुवार की सुबह अचानक एक तेंदुआ पहुंच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाए तब तक उसने चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरे गांव में हाहाकार मच गया। इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया।
Bahraich News: बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव में गुरुवार सुबह एक तेंदुआ पहुंच गया। सुबह शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे रमाकांत पर हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर बचाने पहुंचे संदीप को भी घायल कर दिया। वहां से भाग कर तेंदुआ शत्रुघ्न के घर में घुस गया। घर से निकलते समय पुलिया के पास शंकर दयाल पर हमला बोल दिया। तेंदुआ ने शंकर दयाल को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक ही गांव के चार लोगों पर तेंदुए के हमले से पूरे गांव में हाहाकार मच गया।

सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को भी दी। सूचना पर तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

Panchayat By-Election: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी, जानिए नामांकन से मतगणना तक की पूरी डिटेल

डीएफओ बोले- वन कर्मियों को कांबिंग करने के निर्देश

डीएफओ ने बताया कि तेंदुआ के हमले में कुछ ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिली है। तत्काल कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। उन्हें कांबिंग करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: बहराइच में तेंदुए का आतंक चार लोगों को किया घायल, मचा हाहाकार ग्रामीणों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो