Bahraich News:
बहराइच जिले डीएम और सीडीओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पंचायती राज विभाग में हड़कंप मच गया है। अपात्र को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने के मामले में जहां फखरपुर के ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। वही प्रधान के खिलाफ की गई शिकायत में जांच के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। इन पर अभिलेख ना उपलब्ध कराने के आरोप हैं।
सीडीओ ने वीडियो को पीएम आवास की धनराशि रिकवरी करने के दिए आदेश
इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत रौन्दोपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी रीतापाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। साथ ही आवास के लिए दी गई धनराशि वसूली कराये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर को निर्देश दिया है। भ्रष्टाचार और अनियमित पाए जाने पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।