scriptमहाकुंभ में Apple की मालकिन बनेंगी यजमान, सुधा मूर्ति भी आएंगी | Apple's owner will be the host of Maha Kumbh, Sudha Murthy will also come | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में Apple की मालकिन बनेंगी यजमान, सुधा मूर्ति भी आएंगी

MahaKumbh 2025: महाकुंभ 2025 में केवल परंपरा और आस्था का प्रतीक नहीं रहेगा, बल्कि यह आधुनिकता और वैश्विक सशक्तिकरण का भी मंच बनेगा। एप्पल की मालकिन लॉरेन पॉवेल जॉब्स और दुनिया को चलाने वाली कई अरबपति महिलाएं भी कल्पवास करेंगी

प्रयागराजJan 07, 2025 / 09:12 am

Aman Pandey

mahakumbh 2025
MahaKumbh 2025: विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में दुनिया की जिन अरबपति महिलाओं के लिए संगम की रेती पर महाराजा डीलक्स के अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉटेज लगाए जा रहे हैं, उनमें एप्पल की मालकिन लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी शामिल हैं।

एप्पल की मालकिन पौष पूर्णिमा पर लगाएंगी प्रथम डुबकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पीट बटिगिग और कमला हैरिस जैसी हस्तियों के राजनीतिक-सामाजिक अभियानों में हिस्सा ले चुकीं एप्पल की मालकिन पौष पूर्णिमा पर प्रथम डुबकी के साथ कल्पवास भी करेंगी।

महाकुंभ में यहां रुकेंगी लॉरेन

लॉरेन महाकुंभ के शुभारंभ के दिन आएंगी। उनके ठहरने की व्यवस्था निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में की गई है। वह शिविर में 19 जनवरी से शुरू हो रही कथा की पहली यजमान भी होंगी।लॉरेन पॉवेल एप्‍पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स के निधन के बाद विरासत में मिली 25 बिलियन डॉलर की संपत्ति की मालकिन हैं।
यह भी पढ़ें

भारत में HMPV की एंट्री से हड़कंप, महाकुंभ पर मंडराया खतरा!

सुधामूर्ति के लिए भी तैयार हो रहा कॉटेज

इंफोसिस फाउंडेशन के संस्थापक नारायण मूर्ति की अरबपति पत्नी विख्यात समाजसेविका सुधामूर्ति भी आ रही हैं। सुधामूर्ति के लिए उल्टा किला के पास कॉटेज तैयार किया जा रहा है। इनके अलावा ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन रहीं सावित्री देवी जिंदल के लिए स्वामी अवधेशानंद और चिदानंद मुनि के शिविरों में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। सांसद हेमा मालिनी भी महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर में प्रवास करेंगी। वह संगम में डुबकी भी लगाएंगी।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में Apple की मालकिन बनेंगी यजमान, सुधा मूर्ति भी आएंगी

ट्रेंडिंग वीडियो