scriptखबर के प्रकाशन बाद साइकिलो का वितरण कार्य शुरू | Patrika News
बालाघाट

खबर के प्रकाशन बाद साइकिलो का वितरण कार्य शुरू

पत्रिका खबर का असर-
कलेक्टर ने एक सप्ताह में सभी पात्र विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित करने का दिया समय

बालाघाटNov 21, 2024 / 12:33 pm

mukesh yadav

साइकिलें पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चहरे

साइकिलें पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चहरे

बालाघाट. पत्रिका खबर के बाद साइकिल वितरण कार्य में बरती जा रही लापरवाही में सुधार और लेटलतीफी में तेजी आई है। पत्रिका ने अपने 14 नवंबर के अंक में बच्चे राह ताक रहे उत्कृष्ट स्कूल में धूल फांक रही सैकड़ों साइकिलें शीर्षक से खबर का प्रमुखता से प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के बाद साइकिलों के असेंबल कार्य में तेजी आने के साथ ही ब्लॉक वार वितरण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बुधवार को भी चरेगांव और बैहर क्षेत्र के कंदई के शासकीय स्कूलों में कार्यक्रम कर बच्चों कोई साइकिलें वितरित की गई। साइकिलें पाकर स्कूली बच्चों के चहरे भी खुशी से खिल उठे।
इधर इस मामले को कलेक्टर मृणाल मीना ने भी गंभीरता से लिया है। जिन्होंने सभी पात्र बच्चों को साइकिले वितरित करने एक सप्ताह का समय दिया है। अब लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
हाईस्कूल कंदई में बांटी साइकिलें
उकवा. शासकीय हाई स्कूल कंदई में बुधवार को साइकिल वितरण का कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य मंसाराम मड़ावी, विशेष अतिथि बुंदरसिंह मरावी और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सत्र 2024-25 की नि:शुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। बताया गया कि 14 पात्र छात्र-छात्राएं आशीष धुर्वे, सुमित पंद्रे, योगेश मरावी, दिव्या मरकाम, पूजा पंद्रे, पूनम पंद्रे, रोशनी टेकाम, शानू धुर्वे एवं उमा भारती को साइकिल प्रदान की गई। पांच छात्र-छात्रएं अनुपस्थित होने के कारण उन्हें बाद में साइकिल वितरण की जाएगी।
कार्यक्रम में सुनील मातरे, सरवन सिंह उइके, जितेंद्र घोड़ेश्वर, दिलीप धुर्वे, लोकेश खरे, श्रीराम उइके, अंजूषा मरकाम, आकांक्षा खरे, श्वेता मरकाम, पंकेश देशमुख आदि उपस्थित थे।
यहां 60 साइकिलों का किया वितरण
चरेगांव. बालाघाट जनपद के ग्राम चरेगांव के शासकीय उमावि चरेगांव में भी बुधवार को कार्यक्रम कर बच्चों को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर पुष्प माला चढकऱ किया गया। सरपंच मीना बिसेन के हस्ते 60 साइकिलें वितरित की गई। हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पूरनलाल बिसेन एवं साइकिल वितरण प्रभारी आरती शर्मा ने बताया कि बच्चों को शासन से 60 साइकिलें आई है, जो वितरण करना है। पालक संघ के अध्यक्ष एवं छात्र-छात्राओं के माता पिता की उपस्थिति में सभी साइकिलें वितरित की गई। स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।

Hindi News / Balaghat / खबर के प्रकाशन बाद साइकिलो का वितरण कार्य शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो