scriptराष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ प्रदेश अध्यक्ष धोखाधड़ी व आम्र्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार | Patrika News
बालाघाट

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ प्रदेश अध्यक्ष धोखाधड़ी व आम्र्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ प्रदेश अध्यक्ष धोखाधड़ी व आम्र्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार

बालाघाटNov 20, 2024 / 07:48 pm

akhilesh thakur

सरकारी जमीन को लीज पर दिलवाने सहित अलग-अलग मामलों में कई लोगों से वसूले थे पैसे

एसपी बोले, ६० लाख की धोखाधड़ी का मामला आया सामने, अभी और आने की संभावना

बालाघाट. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव व श्याम मिलन चौरिया को पुलिस ने धोखाधड़ी और आम्र्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय पर सरकारी जमीन को लीज पर दिलवाने सहित अलग-अलग मामलों में वसूली करने का आरोप है। शिकायत करने वालों ने कहा है कि काम नहीं होने पर जब उन लोगों ने दिए गए पैसे की मांग किया तो वह पिस्टल व तलवार दिखाकर उनको धमकाता था। शिकायत मिलने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी व उसके सहयोगी के खिलाफ संबंधित धाराओ में मंगलवार की देर रात प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने बताया कि वह जिस संगठन के नाम का प्रयोग करता था, उस नाम का संगठन नहीं है। इसकी जांच पुलिस ने कराई है। जांच में यह बात सामने आई है। आरोपी के मुख्यमंत्री का करीबी बताए जाने के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले लोग सत्ताधारी दल व बड़े लोगों के नाम का प्रयोग करते हैं। इसकी भी जांच कराई गई है।
आरोपी के पास से पुलिस ने वाहन क्रमांक सीजी ०४ एनयू १८७४ को जब्त किया है। उस पर लगे बोर्ड पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ अध्यक्ष लिखा है। बोर्ड पर कमल का फूल अंकित है, जिसके नीचे बीजेपी लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि शहर के कुछ स्थानों पर आरोपी का फ्लैक्स लगा है, जिस पर उसने मुख्यमंत्री की फोटो भी लगा रखी है। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया आरोपी पर अभी ६० लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आगे और भी आने की संभावना है। उसके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद की है।

Hindi News / Balaghat / राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ प्रदेश अध्यक्ष धोखाधड़ी व आम्र्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो