scriptफर्जी इंटरव्यू और नियुक्ति पत्र देकर जंगल में लगा दी ड्यूटी, लूटे 1.95 लाख रुपए | case of fraud in the name of getting a job in the Forest Department has come to light | Patrika News
बालाघाट

फर्जी इंटरव्यू और नियुक्ति पत्र देकर जंगल में लगा दी ड्यूटी, लूटे 1.95 लाख रुपए

MP News: सुमित ने वन विभाग में नौकरी लगवाने का दावा किया और पैसे मांगने पर बाकायदा इंटरव्यू आयोजित किया। कुछ दिन बाद रामकुमार को एक नियुक्ति पत्र सौंपा, साथ ही वर्दी और परिचय पत्र भी दिए गए।

बालाघाटJul 11, 2025 / 11:45 am

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: एमपी के बालाघाट जिले में वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने जाल बिछाकर इंटरव्यू, नियुक्ति पत्र, वर्दी, परिचय पत्र और जंगल में ट्रेनिंग तक करवा दी गई। मुरैना जिले के रामकुमार गुर्गे की शिकायत पर पुलिस ने ठग को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित रामकुमार गुर्गे ने भरवेली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि भरवेली निवासी सुमित ब्रह्मे ने वन विभाग में वनरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 1.95 लाख की ठगी की। कुछ महीने पहले पहचान हुई थी।

ट्रेनिंग भी करवाई, वर्दी और परिचय पत्र भी सौंपा

सुमित ने वन विभाग में नौकरी लगवाने का दावा किया और पैसे मांगने पर बाकायदा इंटरव्यू आयोजित किया। कुछ दिन बाद रामकुमार को एक नियुक्ति पत्र सौंपा, साथ ही वर्दी और परिचय पत्र भी दिए गए। बाद में उसे बैहर के जंगल में कुछ दिनों की ट्रेनिंग दिलाई। प्रशिक्षण के बाद जंगल का एक बीट क्षेत्र दिखाया गया और वहीं ड्यूटी करने कहा गया। रामकुमार ने परिचय पत्र और वर्दी के साथ एक माह तक ड्यूटी की। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी जब उसे वेतन नहीं मिला, तो उसने सुमित से संपर्क किया।
इस पर सुमित लगातार बहाने बनाने लगा। शक होने पर रामकुमार ने तत्काल भरवेली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि इस ठगी में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने सुमित की निशानदेही पर फर्जी मुहरें और दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

और लोगों के शामिल होने की आशंका

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 1.95 लाख ठगे हैं। पूछताछ में अन्य लोगों के शामिल होने की भी संभावना है। सुमित से रिमांड पर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। —संजय ऋषिश्वर, थाना प्रभारी, भरवेली

Hindi News / Balaghat / फर्जी इंटरव्यू और नियुक्ति पत्र देकर जंगल में लगा दी ड्यूटी, लूटे 1.95 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो