दिया गया प्रशिक्षण
इस संबंध में कलेक्टर मृणाल मीना की मौजूदगी में सभी विभागों के जिला अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कलेक्टर मीना ने निर्देश दिए हैं कि 1 अप्रैल से कलेक्टर कार्यालय व शाखाओं के काम ई ऑफिस प्रणाली के तहत संचालित होंगे। इसके लिए पूर्व से प्रचलित सभी फाइलें स्केनिंग की जा रही है। यह प्रणाली विभागों की ईमेल आईडी से पोर्टल के माध्यम से संचालित होगी।इसमें अब तक 25 विभागों की ईमेल आईडी जनरेट की जा चुकी है। जबकि 92 फाइलें स्केनिंग भी हो गई है। कई विभागों ने 791 फाइलों की पहचान कर ली है, जो स्कैनिंग की जाएगी। हालांकि अभी भी कई विभागों में ईमेल आईडी बनानेए फाइलों की पहचान व स्कैनिंग का कार्य किया जा रहा है।