scriptकिसानों को मिलेगा 4000 रूपए बोनस, कोटेश्वर महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने की घोषणा | farmers will get 4000 rupees bonus announced by CM Mohan Yadav at Koteshwar Mahotsav balaghat | Patrika News
बालाघाट

किसानों को मिलेगा 4000 रूपए बोनस, कोटेश्वर महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

Koteshwar Mahotsav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को बालाघाट के कोटेश्वर महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने जिले के लिए 61.93 करोड़ रूपए की योजनाओं का तोहफा दिया।

बालाघाटMar 02, 2025 / 08:02 am

Akash Dewani

farmers will get 4000 rupees bonus announced by CM Mohan Yadav at Koteshwar Mahotsav balaghat
Koteshwar Mahotsav: मध्य प्रदेश के बालाघाट के लांजी में आयोजित कोटेश्वर महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। शिव मंदिर के विकास से लेकर किसानों को बोनस, पशुपालन को प्रोत्साहन और बुनियादी ढांचे के विकास तक, सीएम ने जिले के लिए 61.93 करोड़ रूपए की योजनाओं का तोहफा दिया। यहीं नहीं, सीएम ने किसानों को बोनस देने की भी बड़ी घोषणा की।

भोलेबाबा की महिमा और मेले की परंपरा

सीएम यादव ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भोलेबाबा सभी के लिए समान हैं और सरलता, तरलता और निश्छलता के प्रतीक हैं। उन्होंने मेले की परंपरा को भारतीय संस्कृति की धरोहर बताते हुए लांजी मेले को इस परंपरा का हिस्सा बताया।

किसानों को मिलेगा बोनस

मुख्यमंत्री ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि धान पर प्रति हेक्टेयर 4000 रूपए बोनस दिया जाएगा। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि फिर से मिलेगी। सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गाय के साथ बकरी के दूध की भी खरीद करेगी।

कोटेश्वर मंदिर का होगा विकास

सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए कि कोटेश्वर महादेव मंदिर के विकास के लिए एस्टीमेट तैयार किया जाए। उन्होंने किरनापुर पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की और कारंजा हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम बाला साहब देवरस व भाऊराव देवरस के नाम पर रखने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें

शिवराजसिंह चौहान के गढ़ में कांग्रेस की सेंध! केंद्रीय मंत्री की काट के लिए इस नेता पर लगाया दांव

बालाघाट को मिलेगी नई सौगातें

मुख्यमंत्री ने बालाघाट में 61.93 करोड़ रूपए की लागत से 39 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें 100 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन, पुल और सड़कों का निर्माण, कॉलेज विस्तार और स्कूलों में लैब व कक्षों का निर्माण शामिल हैं।

रेलवे और औद्योगिक विकास की ओर कदम

सांसद भारती पारधी ने बताया कि मलाजखंड में तांबा परिशोधन कारखाना लगाने के प्रयास जारी हैं, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, रेलवे गुड्स शेड का विस्तार किया जा रहा है, जिससे ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

दिव्यांगों को मिला सहारा

सीएम ने रेंजर कॉलेज मैदान में दिव्यांगजन शिविर का दौरा किया और सांकेतिक रूप से विक्रम परते और मोहम्मद खान को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और यूडीआईडी कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर 1,412 दिव्यांगों और 1,040 वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण भी दिए गए।

Hindi News / Balaghat / किसानों को मिलेगा 4000 रूपए बोनस, कोटेश्वर महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो