एमपी के गुना में बीजेपी नेताओं ने अनुशासनहीनता पर दी सिंधिया की दुहाई, दोफाड़ हुई पार्टी
विधायक अनुभा मुंजारे का कहना है जिलेभर में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध कारोबार चल रहा है पर खनिज अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। खनिज निरीक्षक मुकेश बाड़िवा से 10 ट्रॉली रेत मांगी थी जिसकी राशि देने के लिए भी तैयार थे।खनिज निरीक्षक ने गाड़ी रोक कर ड्राइवर से मारपीट की कोशिश की। हमने कोतवाली थाने में शिकायत की है। कार्रवाई नहीं होने पर मैं पुलिस के खिलाफ आंदोलन करूंगी। उन्होंने बताया कि एसपी, कलेक्टर और जिले के प्रभारी मंत्री राव उदयप्रताप सिंह से भी मैेंने बात की है।