scriptएमपी में टाइगर से लड़ा शख्स, घायल हालत में चलकर आया 200 मीटर… | mp news When tiger attacked he saved his life by beating it with stick | Patrika News
बालाघाट

एमपी में टाइगर से लड़ा शख्स, घायल हालत में चलकर आया 200 मीटर…

mp news: जंगल में बाघ ने शख्स पर किया हमला तो बिना हिम्मत हारे बरसाए डंडे, डरकर भागा बाघ…।

बालाघाटJul 10, 2025 / 10:09 pm

Shailendra Sharma

BALAGHAT

बाघ से लड़कर बचाई खुद की जान। (फोटो सोर्स- पत्रिका + पेंच टाइगर रिजर्व फेसबुक)

mp news: मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक शख्स ने टाइगर के हमला करने पर भी हिम्मत नहीं हारी और पूरी ताकत के साथ टाइगर से भिड़ गया। आखिरकार शख्स की हिम्मत काम आई और टाइगर डर भाग गया और उसकी जान बच गई। हालांकि टाइगर के हमले में शख्स को हाथ-सिर में गहरे घाव हुए हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टाइगर से लड़ने के बाद घायल हालत में शख्स करीब 200 मीटर पैदल चलकर आया और फिर अपने बेटे को फोन कर बुलाया।

टाइगर से लड़कर बचाई जान..


घटना बालाघाट जिले के कटंनी वन परिक्षेत्र के कन्हड़गांव बीट की है जहां बस्तीराम नाम का शख्स बुधवार को जंगल में मवेशी चराने के लिए गया था। वो जंगल में मवेशी चरा रहा था तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ के हमला करते हुए बस्तीराम ने अपनी जान बचाने के लिए बाघ पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। वो बाघ पर डंडे बरसाता रहा और आखिरकार उसकी हिम्मत काम आई और बाघ उसे छोड़कर जंगल में भाग गया।

200 मीटर पैदल चलकर बेटे को किया फोन


बाघ के भागने के बाद घायल हालत में ही बस्तीराम करीब 200 मीटर पैदल चला और फिर फोन कर बेटे को पूरी घटना बताई। इसके बाद बेटे ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घायल बस्तीराम को अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बाघ के हमले में बस्तीराम के सिर और हाथ में गहरे घाव हुए हैं। इधर इस घटना के बाद वन विभाग अधिकारी ने लोगों से जंगल में न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है।

Hindi News / Balaghat / एमपी में टाइगर से लड़ा शख्स, घायल हालत में चलकर आया 200 मीटर…

ट्रेंडिंग वीडियो