टाइगर से लड़कर बचाई जान..
घटना बालाघाट जिले के कटंनी वन परिक्षेत्र के कन्हड़गांव बीट की है जहां बस्तीराम नाम का शख्स बुधवार को जंगल में मवेशी चराने के लिए गया था। वो जंगल में मवेशी चरा रहा था तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ के हमला करते हुए बस्तीराम ने अपनी जान बचाने के लिए बाघ पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। वो बाघ पर डंडे बरसाता रहा और आखिरकार उसकी हिम्मत काम आई और बाघ उसे छोड़कर जंगल में भाग गया।
200 मीटर पैदल चलकर बेटे को किया फोन
बाघ के भागने के बाद घायल हालत में ही बस्तीराम करीब 200 मीटर पैदल चला और फिर फोन कर बेटे को पूरी घटना बताई। इसके बाद बेटे ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर घायल बस्तीराम को अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बाघ के हमले में बस्तीराम के सिर और हाथ में गहरे घाव हुए हैं। इधर इस घटना के बाद वन विभाग अधिकारी ने लोगों से जंगल में न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है।