script‘पुलिस की मुखबिरी न करें’, नक्सलियों ने बैनर लगाकर ग्रामीणों को दी चेतावनी | Naxalites warned villagers of balaghat for not to become informers of police by putting up banners | Patrika News
बालाघाट

‘पुलिस की मुखबिरी न करें’, नक्सलियों ने बैनर लगाकर ग्रामीणों को दी चेतावनी

mp news: मध्य प्रदेश (MP) में नक्सलियों ने हाल ही में जंगलों में बैनर लगाकर पुलिस की मुखबिरी न करने का आह्वान किया, ग्रामीणों में भय फैलाने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

बालाघाटApr 27, 2025 / 10:29 am

Akash Dewani

Naxalites warned villagers of balaghat for not to become informers of police by putting up banners
Naxalites warned villagers: बालाघाट जिले के जंगलों में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी दहशत कायम करने के लिए बैनर लगाए हैं। यह बैनर रूपझर थाना क्षेत्र के किनारदा जंगल में मिले, जहां नक्सलियों ने ग्रामीणों से पुलिस की मुखबिरी न करने का आग्रह किया और साथ ही यह आरोप लगाया कि पुलिस ग्रामीणों का उपयोग कर रही है। हालांकि पुलिस और हॉक फोर्स की कड़ी कार्रवाई के चलते नक्सली गतिविधियां काफी हद तक सीमित हो चुकी हैं, लेकिन नक्सलियों का यह कदम उनकी मौजूदगी का एहसास कराने के लिए था।

पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया

यह घटना गुरुवार शाम की है, जब पुलिस को बैनर के बारे में जानकारी मिली। पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैनर जब्त कर लिया है और प्रकरण दर्ज कर लिया है। नक्सली बैनरों के जरिए ग्रामीणों में भय और दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि अब इन गतिविधियों पर काबू पाया जा चुका है।
यह भी पढ़े – ट्रेन में चढ़ते समय पटरियों पर गिरे उपनिरीक्षक, रिटायरमेंट में बचे थे सिर्फ 6 महीने

सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बरकरार

पुलिस और सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के बावजूद नक्सली अब भी इलाके में अपनी उपस्थिति को महसूस कराने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और आगे भी नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

Hindi News / Balaghat / ‘पुलिस की मुखबिरी न करें’, नक्सलियों ने बैनर लगाकर ग्रामीणों को दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो