scriptMI vs LSG Highlights: लगातार 5वां मैच जीत मुंबई ने लगाई छलांग, अब सिर्फ एक टीम उनसे आगे, लखनऊ को बुरी तरह रौंदा | MI vs lsg highlights upl 2025 suryakumar yadav jasprit bumrah trent boult help mumbai to reach on 2nd points table | Patrika News
क्रिकेट

MI vs LSG Highlights: लगातार 5वां मैच जीत मुंबई ने लगाई छलांग, अब सिर्फ एक टीम उनसे आगे, लखनऊ को बुरी तरह रौंदा

Mumbai Indians ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 215 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 161 रन पर ढेर हो गई। बुमराह ने 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए।

भारतApr 27, 2025 / 07:42 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 MI vs LSG
IPL 2025 Match 45 MI vs LSG Highlights: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 54 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रायन रिकल्टन और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 215 रन बनाए। 216 रन के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम सिर्फ 161 रन पर ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए तो ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट झटके। मुंबई इंडियंस की यह लगातार 5वीं जीत है और वे अंक तालिका में पांचवें से सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

संबंधित खबरें

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद मुंबई ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाया। रोहित दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाने के बाद मयंक यादव का शिकार बन गए। रिकल्टन ने विल जैक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। रिकल्टन 32 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए। विल जैक्स ने 21 गेंदों पर 29 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 28 गेंदों पर 54 रन में चार चौके और चार छक्के मारे। सूर्य ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
हालांकि फिफ्टी के बाद सूर्यकुमार यादव मयंक की गेंद पर आउट हो गए। नमन धीर ने नाबाद 25 और कॉर्बिन बॉश ने 20 रन बनाकर मुंबई को 215 रन तक पहुंचाया। नमन धीर ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा। नमन ने 11 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए। बॉश ने 10 गेंदों पर 20 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने आक्रामक शुरुआत दिलाई थी लेकिन लंबे सयम बाद वापसी कर रहे मयंक यादव ने रोहित को पवेलियन चलता कर दिया। हालांकि अर्धशतक बनाकर रिकल्टन के भी पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली।
अंत में नमन धीर और डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉश की उपयोगी पारियों की बदौलत मुंबई ने एक ऐसा स्कोर खड़ा कर दिया है जिसे हासिल करना मुंबई की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने लखनऊ के लिए आसान नहीं रहेगा। एलएसजी की तरफ से मयंक ने चार ओवर में 40 रन पर दो विकेट लिए। आवेश खान ने चार ओवर में 42 रन पर दो विकेट झटके।

बुमराह-बोल्ट ने ढाया कहर

216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बुमराह ने एडेन मार्करम को 9 के स्कोर पर चलता कर दिया। इसके बाद बोल्ट ने मिचेल मार्श को आउट किया। उससे पहले विल जैक्स ने निकोलस पूरन और कप्तान ऋषभ पंत को आउट कर मुश्किलों का पहाड़ ढाह दिया। आयुष बदौनी और डेविड मिलर ने थोड़ी दे विकेटों के गिरने के सिलसिले को रोका लेकिन बुमराह ने एक ही ओवर में 3 विकेट चटकाकर लखनऊ की हार पर मुहर लगा दी। बोल्ट ने दिग्वेश राठी को बोल्ड पर एलएसजी की पारी पर बिराम लगा दिया। 161 रन पर आउट होकर लखनऊ ने अपना नेटरनरेट भी कम कर लिया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs LSG Highlights: लगातार 5वां मैच जीत मुंबई ने लगाई छलांग, अब सिर्फ एक टीम उनसे आगे, लखनऊ को बुरी तरह रौंदा

ट्रेंडिंग वीडियो