scriptनक्सलियों को सहयोग करने के आरोप में अब तक पुलिस ने तीन आदिवासियों को किया गिरफ्तार | Patrika News
बालाघाट

नक्सलियों को सहयोग करने के आरोप में अब तक पुलिस ने तीन आदिवासियों को किया गिरफ्तार

नैनसिंह के पूर्व दो आरोपियों को पुलिस ने मई माह में पकड़ा था, ग्रामीण व परिजनों ने जताया था विरोध

बालाघाटJul 07, 2025 / 06:22 pm

akhilesh thakur

नैनसिंह के पूर्व दो आरोपियों को पुलिस ने मई माह में पकड़ा था, ग्रामीण व परिजनों ने जताया था विरोध

नैनसिंह के पूर्व दो आरोपियों को पुलिस ने मई माह में पकड़ा था, ग्रामीण व परिजनों ने जताया था विरोध

बालाघाट. जिला पुलिस नक्सलियों की मदद करने के आरोप में अलग-अलग ग्राम से लोगों को गिरफ्तार कर कर रही है। आकड़ों पर गौर करें तो मई माह में पुलिस ने ग्राम पंचायत चौरिया निवासी पान सिंह पिता रहीमन सिंह। ग्राम बेलालकसा निवासी अशोक टेकाम पिता जयलाल टेकाम को गिरफ्तार किया था।
ग्राम पंचायत चौरिया के सरपंच सहित ग्रामीणों ने बताया कि पान सिंह चरवाहा व अशोक मजदूर है। उस समय तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने ‘पत्रिका’ को बताया था कि नक्सलियों को सहयोग करने वाले 50 लोगों को चिन्हित किया गया है।
अब करीब माहभर बाद फिर एक बार पुलिस ने गोदरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ठाकुरटोला निवासी नैनसिंह धुर्वे को तीन जुलाई को घर से उठा लिया। नैनसिंह मजदूरी करता है। उस पर भी नक्सलियों को मदद करने के आरोप है। आरोपी नैनसिंह धुर्वे की पत्नी कुंती बाई का कहना है कि पुलिसकर्मी रिंकू राणा एक लडक़े को साथ घर आकर पति को जमीन का पट्टा दिलाने की बात कहकर ले गया।
पुलिसकर्मी रिंकू से नैन सिंह की एक वर्ष से दोस्ती है। बताया कि चार जुलाई को 10 वाहन से करीब 40 पुलिसकर्मी घर पहुंचे और तलाशी ली। आरोप लगाया कि कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराया। परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लेकर पुलिस चली गई। जिस समय पुलिस ने घर पर दबिश दिया उस समय उनके साथ नैन सिंह भी था। इस मामले में परिजनों ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के साथ पांच जुलाई को मीडिया के सामने बात रखी। पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसके घंटेभर बाद पुलिस एक्टिव हुई और प्रेसनोट जारी कर अपना पक्ष रखा।
सामग्री उपलब्ध कराता था आरोपी: एसपी

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा की माने तो नैनसिंह पर आरोप है कि उसने आईईडी ब्लास्ट में उपयोग होने वाली सामग्री नक्सलियों को उपलब्ध कराया था। इसके अलावा अन्य सामाग्री भी वह उपलब्ध कराता था। जानकारी के अनुसार आईईडी सामग्री पुलिस ने करीब दो माह पूर्व जंगल से नीली ड्रम सहित जब्त किया था। पुलिसकर्मी रिंकू राणा की एक वर्ष से आरोपी नैनसिंह से दोस्ती थी।
आरोपी की पत्नी के अनुसार कई बार नैनसिंह ने रिंकू के कहने पर टे्रक्टर से निर्माण सामग्री पुलिस को उपलब्ध कराया है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस इतने दिनों से यह पता लगा रही थी कि नैनसिंह नक्सलियों को कब और कहां मिलता था? सामग्री के लिए पैसे उसे नक्सली देते थे या वह खुद लगाता था? उसने यह सामान कहां और किस दुकान से खरीदा? पुलिस इतने दिनों में संबंधित दुकानदार तक पहुंची है या नहीं? सामान बेचने वाला एक ही दुकानदार है या कई हैं? जंगल तक आरोपी कैसे सामान लेकर जाता था? ऐसे दर्जनों सवाल इस कार्रवाई के बाद खड़े हो रहे हैं, जिसे लोग जानना चाह रहे हैं। खास है कि जिस समय जंगल से जवानों से आईईडी सामाग्री जब्त किया था। उसी समय छत्तीसगढ़ में भी जवानों की एक पार्टी ने बड़े पैमाने पर आईईडी सामग्री जब्त की थी। ऐसे में एक से दूसरे राज्य के नक्सलियों से जुड़े होने के कारण इस बिंदु पर भी पुलिस को जांच करनी चाहिए।
पहले नक्सली बताकर एनकाउंटर किया फिर 10 लाख की दी सहायता

जिले की सीमा से लगे मंडला जिले के ग्राम खटिया के पास जंगल में पुलिस जवानों ने बीते माह मुठभेड़ में एक नक्सली को मारने का दावा किया। पीएम कराने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद बैगा आदिवासी व अन्य ने इस मामले को लेकर विरोध शुरू किया तो आनन-फानन में परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता पहुंचाई गई। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताया। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा में यह मामला उठाया। बीते माह आदिवासी बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में परिजनों से मिलने आए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उस समय मीडिया से बातचीत के दौरान उक्त मुठभेड़ पर सवाल खड़े किए। कहा कि यदि पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सली को मारा था तो फिर परिजनों को आर्थिक सहायता क्यों दी? क्या मप्र शासन नक्सलियों के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। उन्होंने बताया था कि सदन में मामला उठाए जाने के बाद शासन इसकी जांच करा रही है।

Hindi News / Balaghat / नक्सलियों को सहयोग करने के आरोप में अब तक पुलिस ने तीन आदिवासियों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो