scriptBallia News: समुदायिक स्वास्थ्य केन्द परिसर में खुले में महिला का हुआ डिलीवरी | A woman delivered a baby in the open in the community health center premises, CMO formed an investigation team after the video went viral | Patrika News
बलिया

Ballia News: समुदायिक स्वास्थ्य केन्द परिसर में खुले में महिला का हुआ डिलीवरी

मामला सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां 22 में की रात बैरिया के रहने वाले एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से परेशान होकर हॉस्पिटल आई थी।जहां स्वास्थ्यकर्मी कोई ड्यूटी पर नही थे।जिसको परिजनो ने अस्पताल में घुमकर कर्मचारी की आवाज लगाई लेकिन न एएनएम और न स्वास्थ्य कर्मचारियों मिले।जि

बलियाMay 24, 2025 / 04:00 pm

Abhishek Singh

बलिया जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों के कारनामे लगातार सामने आते हैं। ताजा मामला सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां 22 में की रात बैरिया के रहने वाले एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से परेशान होकर हॉस्पिटल आई थी। जहां स्वास्थ्यकर्मी कोई ड्यूटी पर नही थे।जिसको परिजनो ने अस्पताल में घुमकर कर्मचारी की आवाज लगाई लेकिन न एएनएम और न स्वास्थ्य कर्मचारियों मिले। जिससे महिला का डिलीवरी हो गया।

संबंधित खबरें

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि वीडियो वायरल होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी संजीव वर्मन ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम को गठन कर दिया है और बताया कि जो भी दोषी मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसी कोई लापरवाही या ड्यूटी से नजारत कोई कर्मचारी मिलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी

सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उसी दौरान मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शी युवराज ने बताया कि 22 में की रात पेट में दर्द होने की वजह से मैं भी स्वास्थ्य केंद्र गया था लेकिन वहां देखा तो एक महिला का खुले में प्रसव पीड़ा होने से से बच्चा पैदा हुआ ।लेकिन हास्पिटल मे न कोई कर्मचारी व न कोई एएनएम या ड्यूटी पर मौजूद थे।ऐसे लापरवाह व्यक्तितो पर कारवाई होनी चाहिए

Hindi News / Ballia / Ballia News: समुदायिक स्वास्थ्य केन्द परिसर में खुले में महिला का हुआ डिलीवरी

ट्रेंडिंग वीडियो