scriptNautapa: क्या इस बार राजस्थान में नहीं दिखेगा ‘नौतपा’ का जोर? IMD की भविष्यवाणी, जानें 2 जून तक कैसा रहेगा मौसम? | Rajasthan Weather Nautapa intensity of Nautapa not be seen in Rajasthan IMD prediction | Patrika News
जयपुर

Nautapa: क्या इस बार राजस्थान में नहीं दिखेगा ‘नौतपा’ का जोर? IMD की भविष्यवाणी, जानें 2 जून तक कैसा रहेगा मौसम?

ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा के अनुसार, जब सूर्य वृषभ राशि में 10° से 23°20’ तक विचरण करता है और चंद्रमा आर्द्रा से स्वाति नक्षत्र तक रहता है, तब नौतपा बनता है।

जयपुरMay 25, 2025 / 06:35 am

Lokendra Sainger

Nautapa in Rajasthan

Photo- Patrika

Nautapa in Rajasthan: वर्ष का सबसे गर्म और ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष माने जाने वाले ‘नौतपा’ की शुरुआत रविवार को हो रही है। सुबह 9:31 बजे सूर्यदेव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ यह नौ दिवसीय तपन काल शुरू हुआ, जो आगामी 2 जून तक चलेगा। ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा के अनुसार, जब सूर्य वृषभ राशि में 10° से 23°20’ तक विचरण करता है और चंद्रमा आर्द्रा से स्वाति नक्षत्र तक रहता है, तब नौतपा बनता है। इस दौरान पृथ्वी और सूर्य की दूरी सबसे कम होती है, जिससे सूर्य की किरणें तीव्रतम रूप से धरती पर पड़ती हैं।

संबंधित खबरें

संवत् 2082 में राजा और मंत्री दोनों सूर्य हैं, जिससे इस बार का नौतपा और भी तीव्र रहने की आशंका है। जयपुर में तापमान 46 डिग्री और जैसलमेर-फलौदी में 46 से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है। ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि इस अवधि में सूर्य की उपासना, जलदान और सेवा कार्य का विशेष महत्त्व है।

मौसम में उतार-चढ़ाव: राहु और मंगल का असर

ज्योतिषाचार्य चंद्रमोहन दाधीच ने बताया कि राहु और मंगल के मीन राशि में गोचर के कारण आंधी, और हल्की बारिश जैसे मौसमी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। संवत्सर का मेघेश सूर्य और रोहिणी वास समुद्र में होने के कारण अच्छी वर्षा के संकेत हैं। मेषार्क कुंडली के अनुसार इस वर्ष का मंडल वायु है, इसलिए आंधी तूफान के आसार हैं।

सतर्क रहें, हाइड्रेट रहें

एसएमएस अस्पताल के डॉ. विशाल गुप्ता ने बताया कि नौतपा के दौरान शरीर का तापमान सामान्य से अधिक रहता है। ऐसे में लू से बचने के लिए ये सावधानियां जरूरी हैं:
ठंडी तासीर वाले पेय जैसे छाछ, नींबू पानी, फल आदि का सेवन करें।

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें।

बाहर जाते समय सिर को ढकें, हल्के और सूती वस्त्र पहनें।
पानी की बोतल हमेशा साथ रखें और हाइड्रेटेड रहें।

तले-भुने व मसालेदार भोजन से परहेज करें।

ऐसे रहेंगे नौतपा के दिन

तारीख नक्षत्र संभावित मौसम

25 मई अश्विनी उमस व तेज गर्मी
26 मई भरणी- गर्म हवाएं कृतिका

27 मई रोहिणी उमस और तीव्र गर्मी

28 मई मृगशिरा तेज गर्मी

29 मई आर्द्रा हल्की बूंदाबांदी और उमस

30 मई पुनर्वसु गर्मी व बूंदाबांदी
31 मई पुष्य तेज गर्मी के बाद शाम को बूंदाबांदी

1 जून अश्लेषा बारिश व अंधड़

2 जून मघा बारिश के आसार

यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस बार इसलिए नौतपा में होगी बारिश, जानिए नौतपा में कब-कब बारिश हुई

Hindi News / Jaipur / Nautapa: क्या इस बार राजस्थान में नहीं दिखेगा ‘नौतपा’ का जोर? IMD की भविष्यवाणी, जानें 2 जून तक कैसा रहेगा मौसम?

ट्रेंडिंग वीडियो