scriptकभी लगाते थे झाड़ू, आज मिली जिला अध्यक्ष की कुर्सी, जानें कौन हैं बीजेपी के संजय मिश्रा | Ballia BJP President Sanjay Mishra struggle story | Patrika News
बलिया

कभी लगाते थे झाड़ू, आज मिली जिला अध्यक्ष की कुर्सी, जानें कौन हैं बीजेपी के संजय मिश्रा

Sanjay Mishra Struggle: बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा को भाजपा ने उनकी मेहनत का इनाम दिया है। कभी कार्यालय में झाड़ू लगाने वाला साधारण कार्यकर्ता को आज जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बलियाMar 19, 2025 / 01:03 pm

Sanjana Singh

कभी लगाते थे झाड़ू, आज मिली जिला अध्यक्ष की कुर्सी, जानें कौन हैं बीजेपी के संजय मिश्रा

कभी लगाते थे झाड़ू, आज मिली जिला अध्यक्ष की कुर्सी, जानें कौन हैं बीजेपी के संजय मिश्रा

Ballia BJP President: उत्तर प्रदेश के बलिया में नव निर्वाचित बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा की खूब चर्चा हो रही है। आज के जिला अध्यक्ष कभी कार्यालय में झाड़ू लगाया करते थे। यह बात उन्होंने खुद बताई है। उन्होंने कहा कि कभी वह कार्यालय में झाड़ू लगाने और कुर्सी सही करने का काम करते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें उसी मेहनत का फल दिया है। 

6 बजे कार्यालय के लिए निकलते थे संजय मिश्रा

नव निर्वाचित बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने एक मीडिया चैनल को अपनी दिनचर्या बताया। उन्होंने कहा, “मैं सुबह 6 बजे घर से निकलता था। पार्टी कार्यालय जाता था, ताला खोलता था। उसके बाद, कुर्सी ठीक करके झाड़ू लगाता था। झाड़ू लगाने के बाद मैं स्नान करने के लिए घर आता था और फिर कार्यालय चला जाता था।” 
उन्होंने कहा, “कभी-कभी कुछ कार्यकर्ता मुझे फोन करके कहते थे कि मेरी बेटी/बेटा आ रहा है तो रात्रि में कार्यालय में विश्राम करेंगे। उस दौरान मैं रात्रि में बिना आलस किए कार्यालय जाता था और ताला खोलता था। यह प्रक्रिया निरंतर कई वर्षों तक चली।” 
यह भी पढ़ें

भाजपा में बड़ा फेरबदल! यूपी में जिला स्तर के बाद प्रदेश स्तर पर बदलाव संभव

‘शुरुआती दिनों में मजाक उड़ाते थे लोग’

उन्होंने कहा, “लोग मजाक उड़ाते थे। लोग कहते थे कि ये जो आप कर रहे हैं उसका कोई लाभ नहीं है। मन में कार्यकर्ता का भाव था, इसलिए मैं इन चीजों को नजरअंदाज करता था। मैं परिवार की जरूरतों से पहले संगठन की जरूरतों को रखता था। कभी-कभी मेरे पिताजी मुझसे काफी नाराज भी हो जाते थे। कभी-कभी मेरे पिताजी मेरी पिटाई भी कर देते थे।”

Hindi News / Ballia / कभी लगाते थे झाड़ू, आज मिली जिला अध्यक्ष की कुर्सी, जानें कौन हैं बीजेपी के संजय मिश्रा

ट्रेंडिंग वीडियो