scriptBallia Crime: सरेआम हुई चाकूबाजी की घटना से मची सनसनी, दोस्त को बचाने गए युवक को मारा चाकू | Ballia Crime: Sensation created due to the incident of stabbing in public, the young man who went to save his friend was stabbed | Patrika News
बलिया

Ballia Crime: सरेआम हुई चाकूबाजी की घटना से मची सनसनी, दोस्त को बचाने गए युवक को मारा चाकू

बहुआर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दोस्त को मार खाता देख कर बचाने गया युवक खुद चाकूबाजी का शिकार हो गया। युवक को लहूलुहान देख कर आरोपी मौके से फरार हो गया।

बलियाJan 12, 2025 / 09:19 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले के दोकटी थानाक्षेत्र के बहुआर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दोस्त को मार खाता देख कर बचाने गया युवक खुद चाकूबाजी का शिकार हो गया। युवक को लहूलुहान देख कर आरोपी मौके से फरार हो गया। आस पास के लोगों ने घायल युवक को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पोलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि बहुआरा गांव निवासी कुणाल सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह अपने ही गांव के शुभम सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह के साथ घूमने निकला था, तभी उनकी मुलाकात उसी गांव के आशीष सिंह उर्फ मनी सिंह पुत्र भगेलू सिंह से हो गई। जहां मनी सिंह और शुभम सिंह के बीच पहले के झगड़े को लेकर कहासुनी हो गई।
इसके बाद कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। कुणाल सिंह झगड़े को छुड़ाने लगा। तभी मनी सिंह ने कुणाल सिंह को चाकू मार दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। आरोपी घटना के बाद वहां से भाग गए।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया। बैरिया सीओ मो उस्मान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आशीष सिंह उर्फ मनी सिंह, ऋतिक उर्फ गुटर सिंह पुत्र राजगीरी सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Ballia / Ballia Crime: सरेआम हुई चाकूबाजी की घटना से मची सनसनी, दोस्त को बचाने गए युवक को मारा चाकू

ट्रेंडिंग वीडियो