Dense Fog Alert in UP: महाकुंभ में जाने या पतंग उड़ाने की कर रहे हैं तैयारी ! लें अपने शहर के मौसम की जानकारी
UP Weather Update: यदि आपकी प्रयागराज के महाकुंभ में जाने की तैयारी है या मकर संक्रांति के अवसर पतंग उड़ाने का प्लान है। आइये जानते हैं मंगलवार को कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम ?
UP Weather 14 January 2025, Tuesday: उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार परदेश के नेपाल सिमा से सटे और उत्तरखंड के सीमावर्ती जिलों में घने से भी घना कोहरा होने की संभावना जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है। रविवार को कई जगहों पर अचानक बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ। हालांकि, सोमवार को मौसम साफ रहा, लेकिन कुछ इलाकों में कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है, और मकर संक्रांति के मुख्य स्नान को लेकर हर कोई यहां के मौसम के बारे में जानने को उत्सुक है। आईएमडी के अनुसार, ठंड का प्रभाव बना रहेगा, और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रहने की संभावना है।