scriptBallia News: बलिया में भीषण सड़क हादसा, 6 लोग घायल,तीन की स्थिति गंभीर | Patrika News
बलिया

Ballia News: बलिया में भीषण सड़क हादसा, 6 लोग घायल,तीन की स्थिति गंभीर

जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए जिनमें 3 की स्थिति गंभीर है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बैरिया थानांतर्गत दयाछपरा चिमनी ढाला के पास ट्रैक्टर की पिकअप के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई।

बलियाApr 29, 2025 / 07:33 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए जिनमें 3 की स्थिति गंभीर है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बैरिया थानांतर्गत दयाछपरा चिमनी ढाला के पास ट्रैक्टर की पिकअप के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है जिन्हें सोनबरसा सीएचसी पर उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर दयाछपरा से मजदूरों को लेकर बैरिया की ओर जा रहा था, जबकि पिकअप बैरिया से आ रही थी। पुरानी चिमनी ढाला के पास दोनों वाहनों में तेज टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक हरेन्द्र कुमार राजभर (26 वर्ष), निवासी बादिलपुर (थाना हल्दी), ट्रैक्टर सवार श्याम जी यादव (35), हरेराम यादव (36), रामजी यादव (40), राहुल शाह (25) व दिनेश (27), सभी निवासी दयाछपरा, गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सोनबरसा सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने श्याम जी यादव, हरेराम यादव और पिकअप चालक हरेन्द्र कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया, जबकि क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को तत्काल हटाया नहीं जा सका। डॉक्टरों के अनुसार, पिकअप चालक हरेन्द्र की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बलिया में भीषण सड़क हादसा, 6 लोग घायल,तीन की स्थिति गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो