प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर दयाछपरा से मजदूरों को लेकर बैरिया की ओर जा रहा था, जबकि पिकअप बैरिया से आ रही थी। पुरानी चिमनी ढाला के पास दोनों वाहनों में तेज टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक हरेन्द्र कुमार राजभर (26 वर्ष), निवासी बादिलपुर (थाना हल्दी), ट्रैक्टर सवार श्याम जी यादव (35), हरेराम यादव (36), रामजी यादव (40), राहुल शाह (25) व दिनेश (27), सभी निवासी दयाछपरा, गंभीर रूप से घायल हो गए।