सदर कोतवाली के आर्य समाज रोड निवासी अनिल गोंड (32) की अमृतपाली में ससुराल है। उसके साले की 25 अप्रैल को बरात गई थी। 26 को बरात वापस लौटी तो अनिल ने ससुराल में ही विवाद किया और फिर पत्नी व बेटी को लेकर घर लौट आया। वापस आने के बाद उसने पत्नी मुन्नी के साथ मारपीट किया। मुन्नी ने ओक्डेनगंज पुलिस चौकी पर जाकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने अनिल के साथ ही उसकी पत्नी को भी पुलिस स्टेशन ले आई।
वजह बना ससुराल में हुआ विवाद
सदर कोतवाली के आर्य समाज रोड निवासी अनिल गोंड (32) की अमृतपाली में ससुराल है। उसके साले की 25 अप्रैल को बरात गई थी। 26 को बरात वापस लौटी तो अनिल ने ससुराल में ही विवाद किया और फिर पत्नी व बेटी को लेकर घर लौट आया। वापस आने के बाद उसने पत्नी मुन्नी के साथ मारपीट किया।युवक आर्य समाज रोड पर ठेला पर डोसा आदि बेचता था तथा मोहल्ले में ही किराये पर कमरा लेकर पत्नी व एक बेटी के साथ रहता था। लोगों का कहना है कि वह अक्सर पत्नी के साथ विवाद व मारपीट करता कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि पारिवारिक विवाद में युवक के द्वारा प्रथम दृष्टया विषाक्त खाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।