scriptBallia News: पत्नी गई मायके तो पति ने दे दी जान, मचा कोहराम | Patrika News
बलिया

Ballia News: पत्नी गई मायके तो पति ने दे दी जान, मचा कोहराम

पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने जहर खा कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा की बलिया शहर के आर्य समाजी रोड स्थित एक युवक की लड़ाई अपनी पत्नी से हो गई। पत्नी गुस्से में मायके चली गई।इससे पति इतना नाराज हुआ कि अपनी जान दे दिया।

बलियाApr 28, 2025 / 02:06 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने जहर खा कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा की बलिया शहर के आर्य समाजी रोड स्थित एक युवक की लड़ाई अपनी पत्नी से हो गई। पत्नी गुस्से में मायके चली गई।इससे पति इतना नाराज हुआ कि अपनी जान दे दिया।

सदर कोतवाली के आर्य समाज रोड निवासी अनिल गोंड (32) की अमृतपाली में ससुराल है। उसके साले की 25 अप्रैल को बरात गई थी। 26 को बरात वापस लौटी तो अनिल ने ससुराल में ही विवाद किया और फिर पत्नी व बेटी को लेकर घर लौट आया। वापस आने के बाद उसने पत्नी मुन्नी के साथ मारपीट किया। मुन्नी ने ओक्डेनगंज पुलिस चौकी पर जाकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने अनिल के साथ ही उसकी पत्नी को भी पुलिस स्टेशन ले आई।

वजह बना ससुराल में हुआ विवाद

सदर कोतवाली के आर्य समाज रोड निवासी अनिल गोंड (32) की अमृतपाली में ससुराल है। उसके साले की 25 अप्रैल को बरात गई थी। 26 को बरात वापस लौटी तो अनिल ने ससुराल में ही विवाद किया और फिर पत्नी व बेटी को लेकर घर लौट आया। वापस आने के बाद उसने पत्नी मुन्नी के साथ मारपीट किया।
मुन्नी ने ओक्डेनगंज पुलिस चौकी पर जाकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने अनिल के साथ ही उसकी पत्नी को भी बुलाया। जानकारी होने पर मुन्नी के मायका पक्ष के लोग भी पहुंच गये। पुलिस ने पति-पत्नी को समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया। मुन्नी ससुराल की जगह मायका चली गई। शनिवार की रात करीब नौ बजे कोई कमरे में पहुंचा तो अनिल अचेत हाल में पड़ा तथा वहां पर एक जहर की शीशी भी पड़ी हुई थी। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में ले लिया।

युवक आर्य समाज रोड पर ठेला पर डोसा आदि बेचता था तथा मोहल्ले में ही किराये पर कमरा लेकर पत्नी व एक बेटी के साथ रहता था। लोगों का कहना है कि वह अक्सर पत्नी के साथ विवाद व मारपीट करता कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि पारिवारिक विवाद में युवक के द्वारा प्रथम दृष्टया विषाक्त खाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी।

Hindi News / Ballia / Ballia News: पत्नी गई मायके तो पति ने दे दी जान, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो